आँवला का अचार (Amla ka achar recipe in hindi)

Anjali Jain
Anjali Jain @cook_27271046
Bhopal

#winter3
आँवला सेहत के लिए बहुत गुणकारी होता है. आँवला का मुरब्बा, अचार, चटनी और जैम बनाकर खाना बच्चों और बड़ों सभी को पसंद है. आज आप को आँवला का अचार झटपट बनाना सिखायेंगे.

आँवला का अचार (Amla ka achar recipe in hindi)

#winter3
आँवला सेहत के लिए बहुत गुणकारी होता है. आँवला का मुरब्बा, अचार, चटनी और जैम बनाकर खाना बच्चों और बड़ों सभी को पसंद है. आज आप को आँवला का अचार झटपट बनाना सिखायेंगे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
15 दिन 2 लोग
  1. 500 ग्रामआँवला
  2. 3-4हरी मिर्च
  3. 1टुकडा अदरक
  4. 5-6कली लहसुन
  5. 1नींबूका रस
  6. 1 चम्मच कलॉन्जी
  7. 2 चम्मच मेथी दाना
  8. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  9. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  10. 3 बड़ा चम्मचसफेद नमक
  11. 1/2 कपसरसों का तेल
  12. 1 चम्मच सौंफ
  13. 2 चम्मच पीला सरसों
  14. 1/4 चम्मच हींग
  15. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    आँवले को अच्छे से धोकर साफ कर लेंगे. कुकर में दो कप पानी, थोड़ा सी हल्दी, नमक एवं आँवलें डालकर उबालेंगे. एक सीटी आने पर गैस बंद कर देंगे और आँवलों को निकाल लेंगे. आँवले ठंडे होने पर कलियाँ निकाल लेंगे. मेथी दाने को अचार बनाने से पहले एक घंटे के लिए गलाने के लिए रख देंगे.

  2. 2

    फिर एक जार में अदरक का टुकडा, हरी मिर्च आठ दस उबले आँवले के टुकड़े को मिक्सर में पीस कर पेस्ट बना लेंगे. इसके बाद एक कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करेंगे. तेल अच्छे से गरम होने पर लहसुन की कलियाँ तलेंगे और तलने पर उन्हे बाहर निकाल लेंगे. भीगे हुए मेथी दाने को छानकर कढ़ाई में डाल देंगे और साथ में सौंफ, कलोन्जि, मिर्ची अदरक और आँवले का पेस्ट डाल देते हैं. फिर थोड़ा सा भून लेते हैं. पीले सरसों को थोड़ा कूट कर मिला देते हैं.

  3. 3

    इसको भून जाने पर आँवले की सारी कलियाँ मिला देते हैं और इसके बाद सारे मसाले हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च, नमक, नींबूरस मिला देंगे अब अचार को अच्छे से एक समान मिक्स कर लेंगे. अचार सर्व करने के लिए तैयार है. अचार को एक जार में रख लेंगे. अचार को लंबे समय तक उपयोग करना है तो तेल की दुगनी मात्रा लेनी होगी.

  4. 4

    अगर इसी अचार को मीठा बनाना है तो डेढ़ कप गुड़ को कढ़ाई में डाल कर पिघला लें और इसमे आँवले के अचार को मिक्स कर जार में भर कर रख लें. एक दिन के बाद इस मीठे आँवले का अचार उपयोग कर सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anjali Jain
Anjali Jain @cook_27271046
पर
Bhopal

कमैंट्स

Similar Recipes