दही पपड़ी चाट (dahi papdi chaat recipe in Hindi)

Arti jain
Arti jain @cook_26211418
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनिट
4 लोगो के लिए
  1. 200 ग्राममैदा
  2. 50 ग्रामतेल (मोयन के लिए)
  3. 1 कपदही सप्रेटा
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  7. आवश्यकतानुसारबारीक कटा हुआ धनिया
  8. 1/2 कपबूंदी
  9. 1/2 कपबारीक सेव
  10. 1 कपइमली की चटनी
  11. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनिट
  1. 1

    दही पापड़ी चाट बनाने के लिए हम सबसे पहले मैदे की पापड़ी बनाएंगे इसके लिए आप एक थाली में मैदा छान लें।

  2. 2

    अब मेदे में तेल और नमक डालकर पानी की सहायता से टाइट आटा गूंथ ले।

  3. 3

    अब आटे की लोई बनाकर उन्हें पतला बेल कर लंबी-लंबी पापड़ी के आकार में काट लें।

  4. 4

    अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें और पपड़ियों को धीमी आंच पर हल्का ब्राउन होने तक तले।

  5. 5

    अब चाट बनाने के लिए एक बाउल ले, उसमें पापड़ी के टुकड़े करके डाल दें और उनके ऊपर दही डाल दे।

  6. 6

    अब दही के ऊपर जीरा,मिर्च, नमक और बारीक कटी हरी मिर्च डाल दे। इसमें आप इमली की चटनी भी डाल सकते हैं ।

  7. 7

    अब उसके ऊपर बूंदी, बारीक सेव और हरा धनिया डालकर सर्व करें ।

  8. 8

    तैयार है !!.......चटपटी दही पापड़ी चाट !!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arti jain
Arti jain @cook_26211418
पर

Similar Recipes