इंदौरी छरछरी खिचड़ी (Indori chharchhari khichdi recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#GA4
#week 7
#khichdi
इंदौर अपने खान -पान के लिए काफी फेमस है।लेकिन यहां की खिचड़ी भी फेमस है जो सादा खिचड़ी से अलग तरीके से बनाई जाती है और इसे जिरावन्न के साथ सर्व करते हैं।
मेरे घर में ये सभी को बहुत पसंद है। आप भी बनाइए और मुझे बताएं कि आपको कैसी लगी।

इंदौरी छरछरी खिचड़ी (Indori chharchhari khichdi recipe in Hindi)

#GA4
#week 7
#khichdi
इंदौर अपने खान -पान के लिए काफी फेमस है।लेकिन यहां की खिचड़ी भी फेमस है जो सादा खिचड़ी से अलग तरीके से बनाई जाती है और इसे जिरावन्न के साथ सर्व करते हैं।
मेरे घर में ये सभी को बहुत पसंद है। आप भी बनाइए और मुझे बताएं कि आपको कैसी लगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपबासमती चावल
  2. 1/2 कपअरहर दाल
  3. 2चुटकीहींग
  4. 1 टी स्पूनजीरा
  5. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  6. 1/2 टी स्पूनरेड चिली पाउडर
  7. 1/4 टी स्पूनसुगर
  8. नमक स्वादानुसार
  9. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  10. 2हरी मिर्च
  11. 8-10करी पत्ता
  12. 1/2नींबू
  13. 2-3 टेबल स्पूनतेल
  14. जिरावन अकॉर्डिंग टू टेस्ट
  15. 3 कपपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दाल और चावल को अच्छे से धोकर 30 मिनट के लिए अलग अलग भिगो दें।

  2. 2

    अब कढ़ाही या कुकर में तेल गरम करके इसमें हींग,जीरा, हरी मिर्च, करी पत्ता डालकर भूनें।फिर भीगी हुई दाल, हल्दी पाउडर और रेड चिली पाउडर डालकर पानी डालें। नमक और शुगरभी मिला दें। लो मीडियम फ्लेम पर १०-१५ मिनट तक दाल के आधा पकने तक ढक कर कुक करें।(कुकर में सिटी नहीं लेना है)

  3. 3

    दाल को दबा कर चेक करें।जब दाल आधी पक जाए तब भीगे हुए चावल डालकर नीबूं निचोड़ कर मिक्स करें और ढक कर दाल और चावल के पकने तक कुक करें।

  4. 4

    खिचड़ी को सर्विंग डिश में निकाल कर जिरावण डालकर और हरा धनिया से गार्निश करें। अगर आप चाहें तो ऊपर से बारीक कटी हुई प्याज़ और टमाटर भी मिला सकते हैं।

  5. 5

    टेस्टी इंदौरी छरछरी खिचड़ी रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes