बीटरूट हम्मस (Beetroot Hummus Recipe in Hindi)

Jyoti Tomar
Jyoti Tomar @Platesofmeal

#GA4 #week8 #dip हम्मस ज्यादातर फलाफल के साथ खाए जानी वाली डिप है इसे पीटा ब्रेड के साथ भी खाया जाता है इसे मैंने बीटरूट के साथ बनाया हौआ क्यूँ की ये बहुत ही पौष्टिक होता है

बीटरूट हम्मस (Beetroot Hummus Recipe in Hindi)

#GA4 #week8 #dip हम्मस ज्यादातर फलाफल के साथ खाए जानी वाली डिप है इसे पीटा ब्रेड के साथ भी खाया जाता है इसे मैंने बीटरूट के साथ बनाया हौआ क्यूँ की ये बहुत ही पौष्टिक होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 से 4 सर्विंग
  1. 1 कपसफेद चने / छोले
  2. 2-3लहसुन की कलियाँ
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 4-5ओलिव ऑयल
  5. 6-7 चम्मचताहिनी (ताहिनी नहीं होने पर आप 4 से 5 चम्मच तिल)
  6. 1बीटरूट
  7. सजावट के लिए
  8. आवश्यकतानुसार सूरजमुखी के बीज,
  9. आवश्यकतानुसार चिया सीड
  10. 2पुदीने की पत्ती

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आप छोले को 6 से 7 घंटे के लिए भिगो कर रख दे उसके बाद उसे पानी मैं नमक डाल कर कुकर मैं अच्छे से उबाल ले और उबले हुए पानी को छान ले

  2. 2

    इसके बाद आप चाहें तो बीटरूट को छोटे टुकड़ों मैं काटकर उबाल ले उसके बाद काम मैं ले या फिर कच्चा भी काम मैं ले सकते हैं अगर आपके पास tahini नहीं है तो सफेद तिल को पैन मैं डाल कर हल्का सा रंग बदलने तक भुन ले अच्छे से उबले हुए चने को मिक्सर मैं डाले और पिसे

  3. 3

    इसमे भुने हुए तिल डाले और थोड़ा सा पानी डाले और पिसे ध्यान रहे ये गाड़ा ही बनता है इसलिये ज्यादा पानी ना डाले उबला हुआ बीटरूट डाले

  4. 4

    लहसुन काट कर डाले नमक डाले और ओलिव ऑयल डाल कर अच्छे से पिसे इसे मिक्सर से बाहर निकाले और चम्मच से बीच मैं थोड़ा सा गड्ढा करे और

  5. 5

    उसमे थोड़ा सा ओलिव ऑयल डाले और सूरजमुखी के बीज और चिया बीज सीड से सजाये बीच मैं एक पुदीने की पत्ती से सजाये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jyoti Tomar
Jyoti Tomar @Platesofmeal
पर

Similar Recipes