हम्मस (hummus)

Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
Jhansi

#family #lock
हममस एक डिप है। यह रेसिपी विदेशी है पर मैंने इसको देसी स्टाइल में बनाया है यह एक प्रकार की चटनी है जिससे हम सैंडविच बर्गर चीला पराठा इत्यादि के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं

हम्मस (hummus)

#family #lock
हममस एक डिप है। यह रेसिपी विदेशी है पर मैंने इसको देसी स्टाइल में बनाया है यह एक प्रकार की चटनी है जिससे हम सैंडविच बर्गर चीला पराठा इत्यादि के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2सदस्य
  1. 1/2 कपकाबुली चने उबले हुए
  2. हरी मिर्च
  3. 2लहसुन की कलियां
  4. 1 टेबलस्पूनऑलिव ऑयल या तिल का तेल या मूंगफली का तेल
  5. नमक स्वाद अनुसार
  6. 1/2नीबू का रस
  7. 1 टीस्पूनताहिनी पेस्ट
  8. 1 कपमिक्स वेजिटेबल सैलेड बारीक कटा हुआ
  9. ताहिनी पेस्ट के लिए--
  10. 1टेबल स्पूनभुने हुए तिल
  11. 1 टीस्पूनदही

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले ताहिनी पेस्ट बनाने के लिए एक मिक्सर जार में तिल और दही डालकर डालकर पीसकर पेस्ट बना ले।

  2. 2

    एक बड़े मिक्सर जार में उबले हुए काबुली चना,लहसुन, हरी मिर्च, ताहिनी पेस्ट डालकर पीस लें अगर पेस्ट नहीं पिस रहा हो तो बीच में रुक कर पानी या तेल डालकर कर दोबारा पीस लें। पेस्ट को ज्यादा पतला ना पीसे।

  3. 3

    फिर एक सर्विंग प्लेट में पेस्ट को डालकर बीच में एक गड्ढा बना ले और उसमें बारीक कटी हुई सलाद को रखकर लाल मिर्च के पाउडर से सजा ले । इसको मैंने रोस्टेड ब्रेड और नटखट पफ से सर्व किया है आप उसको चिप्स पापड़ इत्यादि के साथ सर्व कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
पर
Jhansi
mujh new recipes bnana aacha lgta hai
और पढ़ें

Similar Recipes