पालक की वेज स्टफ्ड कचौड़ी(Palak ki veg stuffed kachori recipe in

Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
Nawadih

ये खाने में बहुत टेस्टी होती है इसे आलू चने की सब्जी के साथ खाया जा सकता है मैं तो इसे अचार या चाय के साथ खाती हुँ|
#winter 1

पालक की वेज स्टफ्ड कचौड़ी(Palak ki veg stuffed kachori recipe in

ये खाने में बहुत टेस्टी होती है इसे आलू चने की सब्जी के साथ खाया जा सकता है मैं तो इसे अचार या चाय के साथ खाती हुँ|
#winter 1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घन्टा
4 लोग
  1. 500 ग्रामगेहूं का आटा
  2. 1 कटोरीपालक कटी हुई
  3. 2 चम्मचघी,
  4. 1 कटोरीपालक पिसा हुआ
  5. 500 ग्रामरिफाइंड
  6. 1 छोटी चम्मचअजवाइन
  7. 1 छोटी चम्मचकलौंजी
  8. स्वादानुसारनमक
  9. स्टफिंग -
  10. 1प्याज
  11. 1शिमला मिर्च
  12. 1गाजर
  13. 1टुकड़ा पत्ता गोभी
  14. 100 ग्रामपनीर
  15. 4हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

1 घन्टा
  1. 1

    सबसे पहले हम सारी सब्जियों को धोकर चॉपर में बारीक चोप करेंगे पनीर को भी कद्दूकस कर के मिलायें हरी मिर्च को भी बारीक काट के मिलायें नमक नही मिलायें जब कचौड़ी में भरेंगे तब नमक मिलायें सभी को एक बॉल में रखें अब एक परात लेगें उसमें आटा डालें अजवाइन कलौंजी नमक और दो चम्मच घी डालें अब पालक पिउरी डालकर आटा गूंथ लें जरूरत पड़ने पर पानी डालें घी का डालने से कचौड़ी सॉफ्ट ओर टेस्ट भी बहुत बढ़ जाता है अब हम गुनगुना पानी से आटा गूंथ लेगें आटा न ज्यादा सख्त ओर न ही ज्यादा सॉफ्ट

  2. 2

    आटा को ढककर 15 मिनट छोड़ देगें 15 मिनट के बाद हम आटे से लोई तोड़ लेगें अब वेजिटेबल में हल्का नमक मिलायें एक चम्मच काली मिर्च पाउडर भी मिलायें अब उस लोई को कटोरी का शेप देगें ओर उसमें स्टफिंग भरेंगे ओर उसे सील करेंगे अब बेलन की सहायता से हल्का बेल लेगें इसी तरह सारे तैयार करेंगे अब गैस ऑन करें कढाई चढायें तेल डालें तेल जब गर्म हो जाए तो बेली हुई कचौड़ी डालें वो पूरा फूल जायगा उसे पलट दें दोनों साइड से जब गोल्डेन हो जाए निकाल लें|

  3. 3

    इसी तरह सारे कचौड़ी बना लें |

  4. 4

    गरमा गरम सब्जी चाय अचार के साथ एंजॉय करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
पर
Nawadih
खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और अपने बच्चो और परिवार को तरह तरह की रेसिपी बना कर खिलाने में मुझे और भी ज्यादा खुशी मिलती है।
और पढ़ें

Similar Recipes