वेज कटलेट (Veg cutlet recipe in hindi)

Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
Nawadih

ये रेसेपी शाम के समय चाय के साथ खाई जा सकती है आजकल मार्केट में बहुत सारे ग्रीन वेजिटेबल आ रहें तो चलिए बनाते हैं सारे वेजिटेबल ओर बेसन को मिलाकर कटलेट #GA4 #week12 #बेसन

वेज कटलेट (Veg cutlet recipe in hindi)

ये रेसेपी शाम के समय चाय के साथ खाई जा सकती है आजकल मार्केट में बहुत सारे ग्रीन वेजिटेबल आ रहें तो चलिए बनाते हैं सारे वेजिटेबल ओर बेसन को मिलाकर कटलेट #GA4 #week12 #बेसन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
4 लोग
  1. 100 ग्रामबेसन
  2. 50 ग्रामसूजी
  3. 5 स्लाइसब्रेड
  4. 1फूल गोभी
  5. 2प्याज
  6. 2शिमला मिर्च
  7. 1 कटोरीपालक कटी हुई
  8. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती
  9. 1 चम्मचअदरक लहसुन मिर्च का दरदरा कुटा हुआ
  10. नमक स्वादनुसार
  11. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 छोटी चम्मचअजवाइन
  14. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  15. 500 ग्रामरिफाइंड
  16. चटनी के लिए
  17. 1 गाँठहरा धनिया
  18. 2हरी मिर्च
  19. 5 कलीलहसुन
  20. 2 चम्मचनींबू का रस
  21. नमक स्वादनुसार
  22. 1 बड़ा चम्मच सरसों तेल

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम हम ब्रेड क्रम्स बना लेगें ये तो सभी जानते हैं फिर सारे वेजिटेबल को चॉपर में चोप करेंगे पालक की डंडियों को हटाकर अच्छी तरह पानी से धोकर पत्ते को बारीक काट लेगें अदरक लहसुन मिर्च को दरदरा कूट लेगें अब एक बड़ा बर्तन लेगें उसमें सारे वेजिटेबल डालें बेसन सूजी ब्रेड क्रम्स सभी मिलायें कटी हुई पालक भी मिलायें ओर खूब सारा धनिया पत्ती डालें मुझे हरे धनिए की स्वाद बहुत अच्छी लगती है आपको कैसी लगती है कमेंट में बतायें

  2. 2

    अब इसमें मसाले मिलायें जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला, अजवाइन को करस करके मिलायें नमक जब आप फ़्राय करेंगी उस टाइम मिलायें नही तो वेजिटेबल पानी छोड़ देगा |

  3. 3

    सभी को अच्छी तरह मिलायें अब जब आपको गरमा गरम खानी हो तो गैस पे पैन चढायें तेल डालें और मिक्स की हुई मिश्रण में नमक मिलायें ओर हाथो में तेल लगाकर टिक्की बना लें जब तेल अच्छा धुँआ वाला गरम हो जाए तब इसमें टिक्की डालें आंच अब मिडीम करें इसे उलट पलट के अच्छा कलर आने तक तलें आप इसे कम तेल में भी शैलो फ़्राय कर सकती हैं जब ये दोनों साइड से कुरकुरे हो जाए इसे कलछी से किनारें करें जब सारा तेल पैन में चला जाए निकाल लें इसी तरह सारे फ़्राय करें |

  4. 4

    चलिए धनिये की चटनी बनाते हैं धनिए पत्ते को अच्छे से साफ करके धो लें जड़े हटा दें डंडियां रहने दें फिर इसे मोटे मोटे काट के मिक्सर में डालें हरी मिर्च लहसुन नमक नींबू का रस सरसों तेल डालकर पीस लें आप चाहें तो इसमें भुनी हुई मूंगफली या फिर दही भी डाल सकती हैं आज मैं जल्दी में अइसे ही बना ली |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
पर
Nawadih
खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और अपने बच्चो और परिवार को तरह तरह की रेसिपी बना कर खिलाने में मुझे और भी ज्यादा खुशी मिलती है।
और पढ़ें

Similar Recipes