पीनट बर्फी रोल (Peanut Barfi Roll recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#GA4
#Week12
#Peanut
#मूंगफली की बर्फी बनाने का तरीका बहोत आसान है। कम समय और कम दाम में बनने वाली स्वादिष्ट और पौष्टिक मिठाई है। घर में उपलब्ध और कम सामग्री से बनती है। सूखे मेवे जैसे फायदे भी इसमें है।

पीनट बर्फी रोल (Peanut Barfi Roll recipe in Hindi)

#GA4
#Week12
#Peanut
#मूंगफली की बर्फी बनाने का तरीका बहोत आसान है। कम समय और कम दाम में बनने वाली स्वादिष्ट और पौष्टिक मिठाई है। घर में उपलब्ध और कम सामग्री से बनती है। सूखे मेवे जैसे फायदे भी इसमें है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
18-20 पीस
  1. 180 ग्राममूंगफली (1 कप)
  2. 20 ग्रामकाजू
  3. 25 ग्राममिल्क पाउडर(3 टेबल स्पून)
  4. 25 ग्रामखोपरे का बूरा (6 टेबल स्पून)
  5. 200 ग्रामचीनी
  6. 1/2 कपपानी
  7. 1 बूँदवनीला एसेंस
  8. 2-3 बूँदरोज़ इमलशन
  9. 1 टी स्पूनघी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    मूंगफली को हल्का हल्का भून के छिलका निकाल ले।

  2. 2

    एक कड़ाई में चीनी और पानी डाल के धीमी आंच पर रखें।

  3. 3

    मूंगफली और काजू को मिक्सी के छोटे जार में, थोड़ा थोड़ा दो बार में, दरदरा पीस ले।

  4. 4

    चीनी पिघल के थोड़ी उबलने लगे, तब एक तार की चाशनी चेक कर ले।

  5. 5

    अब आंच धीमी कर ले। मूंगफली और काजू का पाउडर धीरे धीरे डालके मिलाते जाए।

  6. 6

    थोड़ा भूनने के बाद मिल्क पाउडर डाले। अच्छे से मिला लें।

  7. 7

    थोड़ी देर भूने। जब कड़ाई से छूटने लगे तब खोपरे का बूरा डालके मिला लें।

  8. 8

    दो मिनिट भून के गैस बंद करके, कड़ाई नीचे उतार ले।

  9. 9

    अब मिश्रण के दो भाग कर ले। एक चौथाई और तीन चौथाई

  10. 10

    तीन चौथाई वाले में रोज़ इमलशन और एक चौथाई में वनीला एसेंस डाल के मिला लें।

  11. 11

    अब दो बड़े पॉलीथिन लेकर उसपर घी लगाए। एक पर रोज़ वाला मिश्रण डाले। पॉलीथिन की मदद से थोड़ा मसाला के रोल बनाए।

  12. 12

    दूसरे पर वनीला वाला मिश्रण डालके थोड़ा मसाला ले और उपर से दूसरा पॉलीथिन रख के बेलन से लंबा बेल ले। बीच में रोज़ वाला रोल रखके लपेट ले और फ्रिज में रखें।

  13. 13

    ठंडा होने के बाद कड़क होगा। अब इसे काट ले। ये मिठाई चार पांच दिन अच्छी रहती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes