राइस बॉल्स (rice balls recipe in Hindi)

Deepti Nema
Deepti Nema @cook_27537979
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीचावल का आटा
  2. 4 चम्मचघी
  3. 1चुटकीहींग
  4. 1 छोटी चम्मचतिल
  5. 1 छोटी चम्मचजीरा
  6. 1 छोटी चम्मचजीरा
  7. 1 छोटी चम्मचराई
  8. 3-4लहसुन
  9. छोटाअदरक का टुकड़ा
  10. 3-4हरी मिर्च,
  11. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च
  12. 8-10करी पत्ते,
  13. आवश्यकतानुसारथोड़ी धनिया पत्ती,
  14. 1 छोटी चम्मचएवरेस्ट किचन किंग पाउडर
  15. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    राइस बॉल बनाने के लिए हम सबसे पहले एक पैन में एक चम्मच घी डालकर उसमे राई जीरा और हींग डालकर तड़का लगाएंगे।फिर उसमें 4 कटोरी पानी और आवश्यकता अनुसार नमक डालकर उसमें एक उबाल आने तक गरम करेंगे। फिर उसमें एक कटोरी चावल का आटा डालकर अच्छी तरह मिला लेंगे।

  2. 2

    फिर थोड़ा ठंडा होने पर उसे एक दूसरे बाउल में निकल कर और थोड़ा घी डालकर अच्छी तरह गूँथ कर नरम आटा तैयार कर लेंगे।

  3. 3

    फिर उसके छोटे छोटे बॉल्स तैयार कर लेंगे।

  4. 4

    स्टीमर में पानी डालकर गरम कर लेंगे,फिर बॉल्स को उसमे डालकर 10 मिनिट स्टीम कर लेंगे।

  5. 5

    बॉल्स को स्टीमर से निकल कर उसमें तड़का लगा लें।

  6. 6

    Yummy राइस बॉल्स तैयार है। इसका मज़ा आप mayonnise या अन्य किसी मज़ेदार डीप के साथ ले सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepti Nema
Deepti Nema @cook_27537979
पर

Similar Recipes