चटपटा गाजर गोभी का आचार (Chatpata gajar gobhi ka achar recipe in Hindi)

Dr keerti Bhargava
Dr keerti Bhargava @keerti26
Maharashtra

चटपटा गाजर गोभी का आचार (Chatpata gajar gobhi ka achar recipe in Hindi)

2 कमैंट्स
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
4-5 सर्विंग
  1. 4-5गाजर
  2. 1गोभी
  3. आवश्यकताअनुसारसरसो का तेल
  4. 2 चम्मचराई
  5. 2 चम्मचजीरा
  6. 2 चम्मचसौंफ
  7. 1/2 चम्मचहींग
  8. 2 चम्मचनमक
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 2 चम्मचसिरका

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले गाजर को लम्बा पतला और गोभी को कांट लेंगे l फिर अच्छे से धो लेंगे l

  2. 2

    फिर ेएक भागोने मे पानी उबालेंगे और उबलने पर 3-4मिनट के लिए गाजर गोभी डाल देंगे l

  3. 3

    फिर गोभी गाजर को सुखने के लिए रख देंगे l ेएक पैन मे राई, जीरा, सौंफ को भुनेगे और ठंडा होने पर मिक्सी मे दरदरा पीस लेंगे l

  4. 4

    ेएक पैन मे 2बड़ी चम्मच सरसो का तेल गरम करेंगे और उसमे हींग, नमक, मिर्च, हल्दी पाउडर् डालेंगे, और दरदरा किया हुआ मसाला, अच्छे से मिक्स कर लेंगे, फिर उसमे सूखी हुई गाजर, गोभी डालेंगे और अच्छे से मिला देंगे, अमचूर डालेंगे और अंत मे सिरका l

  5. 5

    फिर ेएक कांच की शीशी या इमरतबान मे भर देंगे और धूप मे रखेंगे l ेएक दिन बाद और सरसो का तेल डालेंगे और अच्छे से मिला देंगे l धूप मे रखने से आचार जल्दी तैयार होगा l

  6. 6

    चटपटे स्वादिष्ट आचार को पराठा, पूरी के साथ खाये l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dr keerti Bhargava
पर
Maharashtra

Similar Recipes