कैवेज कटलेट(Cabbage cutlet recipe in Hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#GA4
#Week14
ये कैवेज कटलेट मैंने थोड़ा अलग टाइप से बनाया है. इसमें मैनें एक टिउशट् दिया हैं जिससे ये खाने में और भी ज्यादा टेस्टि लगती हैं. बच्चे के लिए तो ये एक अच्छा विकल्प है जो हरी सब्जी नहीं खाते हैं. उनहे ये जरूर पसंद आएगी.

कैवेज कटलेट(Cabbage cutlet recipe in Hindi)

#GA4
#Week14
ये कैवेज कटलेट मैंने थोड़ा अलग टाइप से बनाया है. इसमें मैनें एक टिउशट् दिया हैं जिससे ये खाने में और भी ज्यादा टेस्टि लगती हैं. बच्चे के लिए तो ये एक अच्छा विकल्प है जो हरी सब्जी नहीं खाते हैं. उनहे ये जरूर पसंद आएगी.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
10 लोग
  1. 1पत्तागोभी बारीक कटी हुई
  2. 3,4उबला आलू
  3. 1/2 चम्मचहल्दीपाउडर
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 3 चम्मचसत्तू
  6. स्वादानुसारनमक सवादानूसार
  7. आवश्यकतानुसारअदरक बारीक कटी हुई
  8. तेल तलने के लिए
  9. 2ब्रेड ग्राइंड किया हुआ
  10. आवश्यकतानुसारसेव (भुजिया)
  11. 3 चम्मचधनिया पत्ती
  12. 2प्याज़ 2 बारीक कटी हुई
  13. 1चम्मचमैदा
  14. 1चम्मचकॉर्न फ्लोर आटा

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम कैवेज को अच्छे से धो के साफ कर लेंगे और उसे बारीक काट लेंगे.प्याज़ को भी बारीक काट लेंगे.\

  2. 2

    अब हम कैवेज में ब्रेड ग्राइंड कि हुई, सत्तु, और आलू को मैस कर के डाल देंगे और प्याज़ बारीक कटी हुई भी डाल देंगे|

  3. 3

    अब हम कैवेज में मसाले, हल्दीपाउडर, मिर्च पाउडर, नमक, अदरक, डाल कर अच्छे से मिला लेंगे.और धनिया पत्ती भी डाल देंगे|

  4. 4

    अपने हाथों में तेल लगा कर कैवेज को अपने पसंद से कोई भी सेप दे दे मैने दिल बनाने की कोशिश की है|

  5. 5

    अब एक कटोरी में मैदा और कौनफलोर में नमक हलका और पानी डाल कर घोल बना लेंगे.न जयादा मोटा न जयादा पतला|

  6. 6

    अब हम कैवेज कटलेट को घोल में डूबा के निकाल लेंगे और सेव को उपर से कोटिंग कर देंगे.(सेवा को हाथों से थोड़ा क्रस कर लेंगे)

  7. 7

    सारे कटलेट हम इसी तरह से तैयार कर लेंगे|

  8. 8

    अब हम इसे 1,2 घंटे के लिए फ्रिज में रख देंगे सेट होने के लिए.ऐसा करने से कटलेट तलते समय टूटेंगे नहीं इसलिए फ्रिज में जरूर रखें|

  9. 9

    1,2 घंटे बाद अब एक कढ़ाई में तेल डाल कर र्गम कर लेंगे और सारे कटलेट हलका ब्राउन होने तक तल के निकाल लेंगे|

  10. 10

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टी कैवेज कटलेट. ये खाने में बहुत टेस्टि लगती हैं. ईसे सॉस के साथ र्सव करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes