कच्चे केले के कटलेट (kacche kele ke cutlet recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#mys
#a
#kela
#dhania
वेज कटलेट कई तरह के बनाए जाते हैं । आलू के, दाल के सब्जियों के और इन्हे बनाना बहुत ही आसान होता है । वेज कटलेट में कई तरह की सब्जी मिला कर बच्चों को खिला सकते हैं । कटलेट को बच्चों के टिफ़िन में दे सकते हैं या पिकनिक के लिए भी बना सकते हैं । चाय के साथ भी सर्व कीजिए । कटलेट को आपनी पसंद अनुसार डिप फ्राई या शेक सकते हैं । आज मैंने कच्चे केले के कटलेट बनाया है आप भी बनाएं और बताएँ की यह कैसी बनी है ।

कच्चे केले के कटलेट (kacche kele ke cutlet recipe in Hindi)

#mys
#a
#kela
#dhania
वेज कटलेट कई तरह के बनाए जाते हैं । आलू के, दाल के सब्जियों के और इन्हे बनाना बहुत ही आसान होता है । वेज कटलेट में कई तरह की सब्जी मिला कर बच्चों को खिला सकते हैं । कटलेट को बच्चों के टिफ़िन में दे सकते हैं या पिकनिक के लिए भी बना सकते हैं । चाय के साथ भी सर्व कीजिए । कटलेट को आपनी पसंद अनुसार डिप फ्राई या शेक सकते हैं । आज मैंने कच्चे केले के कटलेट बनाया है आप भी बनाएं और बताएँ की यह कैसी बनी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
6-7 सर्विंग
  1. 12 कच्चा केला
  2. 6ब्रेड स्लाइस
  3. 1/2 कपमूंगफली दरदरी पीसी हुई
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1/4 कपधनिया पत्ती
  6. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 4 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  14. 2 चम्मचमैदा
  15. 2 कपब्रेड क्रम्स

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कच्चे केला को अच्छीतरह से साफ करके 2 सिटी आने तक उबाल ले । थोडा सा ठण्डा हो जाए तो छिलक निकाल ले ।

  2. 2

    एक बाउल में उबालें हुए केला, कॉर्न फ्लोर, ब्रेड को मसाला कर डाल दे । दरदरी पीसी हुई मूंगफली, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, जीरा, अमचूर पाउडर, गरम मसाला, धनिया पत्ती,हरी मिर्च,नमक डालकर मिक्स कर ले ।

  3. 3

    सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले ।और छोटे छोटे कटलेट बना ले ।

  4. 4

    एक बाउल में मैदा, नमक और लाल मिर्च पाउडर मिलाकर पतल घोल बना ले । और ब्रेड कम्स बना बना ले ।

  5. 5

    कटलेट को मैदा के घोल में डिप करे और ब्रेड कम्स में लपेट दे । कढाई में तेल गर्म कर उसमें मध्यम आंच पर कटलेट को सुनहरा होने तक दोनों तरफ से पलट कर तल ले ।

  6. 6

    सभी कटलेट को इसी तरह से तल ले । हमारे कटलेट तैयार है इसे हरी चटनी या टोमाटोसाॅस के साथ सर्व कीजिए ।

  7. 7

    बरसात के मौसम में गरमागरम चाय के साथ कटलेट का आनंद लीजिए ।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes