पनीर कोल्हापुरी

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#family #yum पनीर कोल्हापुरी कुटे मसाले और नारियल की खास स्पाइसी ग्रेवी में नरम ताजे पनीर से बनाई जाती है जिसका स्वाद बहुत लाजवाब होता है पनीर कोल्हापुरी चटपटी सब्जी है।

पनीर कोल्हापुरी

#family #yum पनीर कोल्हापुरी कुटे मसाले और नारियल की खास स्पाइसी ग्रेवी में नरम ताजे पनीर से बनाई जाती है जिसका स्वाद बहुत लाजवाब होता है पनीर कोल्हापुरी चटपटी सब्जी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा लगभग
3-4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 1प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 2लौंग
  5. 2हरी इलायची
  6. 3साबुत लाल मिर्च
  7. 1बड़ी इलायची
  8. 2-3तेज पत्ता
  9. 2 चम्मचसाबुत धनिया
  10. 4-5साबुत काली मिर्च
  11. 1 चम्मचजीरा
  12. 1 चम्मचखसखस
  13. 2 चम्मचसफेद तिल
  14. 1/2 कपनारियल कदूकस किया हुआ
  15. 1/4 चम्मचजायफल
  16. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2 चम्मचहल्दी पावडर
  18. 1 चुटकीहींग
  19. नमक स्वादानुसार
  20. 2 बड़े चम्मचतेल
  21. 1 कटोरीदही
  22. हरी धनिया पत्ती आवश्यकता अनुसार
  23. 4-5कली लहसुन
  24. 1हरी मिर्च
  25. 1 इंचअदरक का टुकड़ा

कुकिंग निर्देश

1घंटा लगभग
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में टमाटर, लहसुन और 1 तेज पत्ता को पानी मिला कर उबाल ले । इतन पकाए की पानी पूरा सूखा जाये और टमाटर अच्छी तरह से गल जाए । इससे टमाटर का खट्टा पन निकाल जाएगा ।

  2. 2

    कोल्हापुरी मसाला बनाने के लिए एक पैन को गर्म कीजिए उसमें तिल, खसखस, साबुन धनिया, जीरा, लौंग, हरी इलायची और किसा हुआ नारियल सभी को अच्छी तरह से भून ले । अलग निकाल कर ले। जब यह थोड़ा सा ठण्डा हो जाए तो मिक्सर में अदरक, हरी मिर्च और प्याज के साथ पेस्ट तैयार कर ले । उबालें हुआ टमाटर और लहसुन तेज पत्ता निकाल कर उसका भी पेस्ट तैयार करे । हमारे दोनों पेस्ट तैयार है सब्जी बनाने के लिए ।

  3. 3

    पनीर को आपनी इच्छा अनुसार किसी भी आकार में काट लें और पानी में भिगो दें ।

  4. 4

    अब एक कड़ाई में तेल गर्म कर उसमें 1/2 चम्मच जीरा,हींग,का तड़का लगाए और साबुन लाल मिर्च,काली मिर्च और तेज पत्ता मिलाकर सभी को भून ले । और इसमें तैयार प्याज मसाला का पेस्ट मिलाकर भूने । लाल मिर्च,नमक पाउडर और हल्दी पावडर मिला ले ।

  5. 5

    अब इसमे टमाटर की प्यूरी मिला ले और जब तक मसाला तेल न छोड़ दे तब तक मसाले को पकाए । फिर इसमे दही को मिला ले और थोड़ा सा पानी मिला कर थोड़ा देर तक पकाए ।

  6. 6

    अब इसमे पनीर मिला ले और 10 - 15 मिनट तक धीमी आंच पर पर ढका कर पकाए । ढकने के लिए थाली का उपयोग करे । और थाली में थोड़ा सा पानी डाल दे जिससे सब्जी का जलेगी नही और धीमी आंच पर पनीर मैं सभी मसाले अच्छी तरह से मिक्स हो जाएंगे और सब्जी का रंग बहुत अच्छा आता है

  7. 7

    अब थाली को सावधानी से उठा अलग रख दें । हमारी पनीर कोल्हापुरी तैयार है ।

  8. 8

    इसे रोटी, तंदूरी रोटी, नान या चावल के साथ सर्व कीजिए ।

  9. 9

    धन्यवाद 😊

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesPaneer Kolhapuri