मूंग मखमली (moong makhmali recipe in Hindi)

Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
kanpur

पार्टी हो कोई भी और उसमें सूप न हो यह हो नहीं सकता है | इसका नाम जरूर अनोखा है पर यह है एक स्वादिष्ट और सेहत से भरा सूप |
#dec
#post2

मूंग मखमली (moong makhmali recipe in Hindi)

पार्टी हो कोई भी और उसमें सूप न हो यह हो नहीं सकता है | इसका नाम जरूर अनोखा है पर यह है एक स्वादिष्ट और सेहत से भरा सूप |
#dec
#post2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 1/3 कपहरी मूंग दाल
  2. 1गाजर बारीक कटी हुई
  3. 1/2 कपपत्ता गोभी बारीक कटी हुई
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 3लौंग
  7. 6-7काली मिर्च
  8. 1बड़ी इलायची
  9. 4कली लहसुन बारीक कटा हुआ
  10. 1 छोटाप्याज़ बारीक कटी हुई
  11. 1टमाटर बारीक कटी हुई
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/2 चम्मचनमक
  14. 1 चम्मचमलाई
  15. 1 चम्मचतेल
  16. तड़के के लिए
  17. 1 चम्मचदेशी घी
  18. 1/2 चम्मचजीरा
  19. 1/4 चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सभी सब्जियों को बारीक काट ले |प्याज़, लहसुन व अदरक को भी काट ले |

  2. 2

    हरी मूंग दाल को साफ कर 2 बार पानी से धो ले |खड़े गर्म मसाले व पाउडर मसाले निकाल ले |

  3. 3

    कुकर में 1 टेबल स्पून तेल गर्म करके जीरा, कटी हुई प्याज़ को, व खड़े गर्म मसालों को डाल कर भूने |

  4. 4

    अब इसमें कटी हुई सब्जियों को डाल कर 1 मिनट के लिए भूने | दाल को भी मिक्स करे और 2 कप पानी व नमक, व हल्दी डाल कर कुकर का ढक्कन लगाकर 2 सीटी लगाऐ |

  5. 5

    ठंडा होने पर तेजपत्ता व बड़ी इलायची को हटा कर मिक्सी में एक बार 1 मिनट के लिए चला ले | कढ़ाई में घी गर्म करके जीरा व हींग डाल कर पुनः छौक लगाऐ | दाल में मलाई को भी मिक्स करे |

  6. 6

    दाल मखमली तैयार है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
पर
kanpur
I love ❤😘 Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes