लाल भाजी (lal bhaji recipe in Hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट ।
2 लोग ।
  1. 1/2 किलोलाल भाजी ।
  2. 15लहसुन कली ।
  3. 4टमाटर ।
  4. 2हरी मिर्ची ।
  5. 4आलू ।
  6. 4 चमचतेल ।
  7. 2सूखी लाल मिर्ची
  8. 1 चमचनमक ।
  9. 1/2 चमचलाल मिर्ची ।
  10. 1/4 चमचहल्दी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट ।
  1. 1

    लहसुन कुट ले ।लाल भाजी को अच्छे से धो कर काट ले ।4 आलू उबाल ले ।अब गैस पर कड़ाई रखे,4 चमच तेल डाले ।और लहसुन कुट कर डाल दे ।2 सूखी लाल मिर्ची भी डाले ।

  2. 2

    अब लाल भाजी धो कर डाले ।जब पानी सुख जाये तब उबले हुये आलू को काट कर डाले ।और 1/2 चमच नमक,1/2 चमच लाल मिर्ची,और 1/4 हल्दी डाले ।फिर 2 हरी मिर्ची और 4 टमाटर डाले ।

  3. 3

    टमाटर का पानी सुख जाये तब हरी धनिया पत्ती डाले और रोटी के साथ सर्व करे ।बहुत टेस्टी सब्जी बनती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes