पंजाबी मटन मसाला (punjabi mutton masala recipe in Hindi)

Bimla mehta
Bimla mehta @cook_20257491
सासाराम बिहार

#St4
पंजाबी मटन मसाला खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है इस मटन का खाने का स्वाद कुछ और ही हैं एक बार बनाकर जरूर ट्राई करें l

पंजाबी मटन मसाला (punjabi mutton masala recipe in Hindi)

#St4
पंजाबी मटन मसाला खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है इस मटन का खाने का स्वाद कुछ और ही हैं एक बार बनाकर जरूर ट्राई करें l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
  1. 500 ग्राममटन
  2. 5 चम्मच सरसों का तेल
  3. 3 बड़ा चम्मचघी
  4. 1तेजपत्ता
  5. 1दालचीनी का टुकड़ा
  6. 1 1/2 कप प्याज़ बारीक कटी हुई
  7. 2टमाटर बारीक कटी हुई
  8. 1 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन काा पेस्ट
  9. 2हरी मिर्च लंबी कटी हुई
  10. 2 चम्मचनींबू का रस
  11. 4 बड़ा चम्मचधनिया पत्ता कटी हुई
  12. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  15. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  16. 1 बड़ा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  17. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  18. 1 बड़ा चम्मचभुनी हुई मसाला पाउडर
  19. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    एक बड़ा चम्मच काली मिर्च एक बड़ा चम्मच साबुत धनिया इलायची दालचीनी एक बड़ा चम्मच जीरालौंग इलायची तवे पर डालकर भूरा बुनकर पाउडर बनाकर तैयार कर ले।

  2. 2

    गैस पर कड़ाई को चढाएं उसमें तेल और घी डालें फिर तेल घी गर्म होने पर एक तेजपत्ता जीरा दालचीनी का टुकड़ा डालकर दें और चटकने पर

  3. 3

    प्याज डालकर दो मिनट भुनने के बाद अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर भुने प्याज़ को हल्का गोल्डन ब्राउन भुनें।

  4. 4

    प्याज भुनने के बाद जीरा पाउडर काली मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर शिमला लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर डालकर तेल छोड़ने तक भुने मसाले को फिर उसमें गरम मसाला डालकर मिला दे।

  5. 5

    मटन में नमक मिलाकर ढककर 10 मिनट के लिए रख दें सेठ हुए मटन को मसाले में डालकर घूमते हुए ढक्कन लगाकर अच्छे से पकाएं।

  6. 6

    मसाले को पकाते हुए ही टमाटर कटे हुए डालकर मिला दें फिर थोड़ा धनिया पत्ता डालकर 2 से 3 कप पानी डालकर मटन को ढक्कन लगाकर पकाएं।

  7. 7

    मटन पकाने के बाद उसके ऊपर से भुने हुए मसाले को डाले और हरी मिर्च कटी हुई डालकर भी मिला दें फिर मटन बनने पर गैस को बंद कर ने के बाद धनिया पत्ता डालकर मिला दे।

  8. 8

    अब मटन बनकर तैयार है मटन के ऊपर नींबू का रस निचोड कर परोसे मटन को लिट्टी चावल पराठा नान सैलेड के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bimla mehta
Bimla mehta @cook_20257491
पर
सासाराम बिहार

कमैंट्स (7)

Anjana Manchanda
Anjana Manchanda @homechefanjana
Wow aapki recipe bhut achi hai kya aap cookpad ke non veg group ka part banna chahengi

Similar Recipes