आरिशा पीठा (arisa pitha recipe in Hindi)

Smruti Mitali Madhusmita
Smruti Mitali Madhusmita @hijolly10
Bhubaneswar

#GA4
#WEEK16
#ORISSA

ये ओड़िशा का एक ट्रडिशनल स्वीट डिश हैं जो की बाहर सै कुरकुरा और अंदर सै नरम होती हैं. और पूरी जगनाथ जी की पास भी इसकी भोग चढ़ता हैं।

आरिशा पीठा (arisa pitha recipe in Hindi)

#GA4
#WEEK16
#ORISSA

ये ओड़िशा का एक ट्रडिशनल स्वीट डिश हैं जो की बाहर सै कुरकुरा और अंदर सै नरम होती हैं. और पूरी जगनाथ जी की पास भी इसकी भोग चढ़ता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
7सै 8 लोगो के
  1. 750 ग्रामबासमती चावल
  2. 500 ग्राम गुड़
  3. आवश्यकतानुसारघी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    पहले चावल को 6 सै 7 घाटे के लिए भिगोले.. अब 6 सै 7 घंटे बाद इससे थोड़ा सा सुखाले.. इससे पूरी तरफ सै ना सुखाये

  2. 2

    अब इससे दरदरा पीस ले। अब पिस्से हुए चावल को ढक के रॉकगे जैसे की ये पूरी तरफ सै सुख ना इसमें थोड़ी सै मॉइस्चर रहना चाहिए नहीं तो पीठा का टेक्सचर खराप हो जाता है।

  3. 3

    अब एक दूसरे जगह ले इसमें गुड़ को पिघलाए अब इसे pani. मे थोड़ा सा डाल के देखे जैसे की ये थोड़ी सी टॉफ़ी के जैसी शेप ले ले. अब इसमें थोड़ा थोड़ा चावल का आटा डाले और मिक्स करें एक आठ डालने सै लम्पस आ जाते है।

  4. 4

    अब इस मिक्सचर अच्छे सै पकके थोड़ा ठंडा करले एक कढ़ाई मे घी ले और गरम करें अब हाथ में थोड़ा सा पानी लगा के मिक्सचर मे सै थोड़ा थोड़ा ले के शेप दे और घी में तल ले सुनहरे रंग होने तक तले.. अब इससे निकल कर रखें.. इससे पीठा को आप 1 महीने तक भी स्टोर कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Smruti Mitali Madhusmita
पर
Bhubaneswar

Similar Recipes