लंगर वाली दाल और फुल्के (langar wali dal aur fulke recipe in Hindi)

Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
Nawadih

लंगर जैसी दाल हम घर पे भी बना सकते हैं ये बहुत ही स्वादिष्ट होती है बस वाहे गुरु के नाम लें और बनायें ये बिल्कुल लंगर जैसे ही बनेंगी #ebook2020#state9

लंगर वाली दाल और फुल्के (langar wali dal aur fulke recipe in Hindi)

लंगर जैसी दाल हम घर पे भी बना सकते हैं ये बहुत ही स्वादिष्ट होती है बस वाहे गुरु के नाम लें और बनायें ये बिल्कुल लंगर जैसे ही बनेंगी #ebook2020#state9

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घन्टा
4 लोग
  1. 100 ग्रामछिलके वाली काली दाल
  2. 100 ग्रामचना दाल
  3. 2 प्याज पीस
  4. 1 चम्मचअदरक लहसुन मिर्च का पेस्ट
  5. 2टमाटर पीस
  6. 5लहसुन कली
  7. 5,हरी मिर्च
  8. आवश्यकतानुसार ,धनिया पत्ती
  9. 50 ग्रामघी
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 2, सूखी लाल मिर्च,
  12. 1 पिंचहींग
  13. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  14. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

आधा घन्टा
  1. 1

    सबसे पहले हम दोनों दाल को दो घंटे के लिए अच्छी तरह साफ करके पानी मे भिंगो दें इसी बीच मे हम प्याज,टमाटर हरी मिर्च सभी को बारीक काट लें कुछ लहसुन की कली को भी महीन कट करें दो घंटे के बाद गैस ऑन करें कुकर चढायें ओर दोनों दाल को डाल दें दो गिलास पानी डालें नमक हल्दी जीरा पाउडर लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर सब डाल दें और एक चम्मच घी भी डालें ओर कुकर बंद करें

  2. 2

    एक सिटी आने के बाद गैस मिडिम करें चार सिटी ओर लगने दें अब कुकर को उतार लें और कढाई चढायें दो चम्मच भर के घी डालें जीरा डालें सूखी लाल मिर्च और हींग डालें उसमें बारीक कटा हुआ प्याज़ डालें अदरक लहसुन मिर्च का पेस्ट डालें और महीन कटा हुआ लहसुन भी डालें थोड़ी सी नमक याद रहे आपने पहले भी नमक डाला है अब महीन कटा हुआ टमाटर भी डालें एक चुटकीहल्दी भी डालें और ढक दें आंच मिडिम फिर दो मिनट में उसे चलायें ओर दाल को उसमें डाल दें

  3. 3

    और ढक दें थोड़ी देर में फिर से चलायें अब लास्ट में धनिया पत्ती डालें गर्म मसाला डालें गैस बंद करें ऊपर से दो चम्मच घी डालें और फुल्के तो सब जानते ही हैं गर्म गर्म फुल्के बनायें घी लगायें और वाहे गुरु के नाम लेकर अपने परिवार के साथ खायें

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
पर
Nawadih
खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और अपने बच्चो और परिवार को तरह तरह की रेसिपी बना कर खिलाने में मुझे और भी ज्यादा खुशी मिलती है।
और पढ़ें

Similar Recipes