दाल मक्खनी (dal makhani recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra

#Ga4#Weak 17
दाल मक्खनी एक पँजाबी जायकेदार डिश है इसके साथ तँदूरी रोटी या नान खाने का अपना अलग ही मजा हैइसका नाम लेते ही मुँह मे स्वाद आ जाता है एक बार आप भी इस रैसिपी को बना के अवश्य देखे।

दाल मक्खनी (dal makhani recipe in Hindi)

#Ga4#Weak 17
दाल मक्खनी एक पँजाबी जायकेदार डिश है इसके साथ तँदूरी रोटी या नान खाने का अपना अलग ही मजा हैइसका नाम लेते ही मुँह मे स्वाद आ जाता है एक बार आप भी इस रैसिपी को बना के अवश्य देखे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1/2 कटोरीसाबुत उड़द
  2. 1/2 कटोरीराजमा
  3. 1/2 कटोरीचना दाल
  4. 2प्याज
  5. 2टमाटर
  6. 1 चम्मचलहसुन अदरक पेस्ट
  7. 1हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचमक्खन
  9. 2 चम्मचक्रीम।
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    दाल मक्खनी बनाने के लिए एक दिन पहले रात को उड़द दाल और राजमा व चना की दाल साफ करके दो तीन पानी से धोकर भिगो दे एक दिन पहल भिगोने से दाल अच्छी क्रीमी बनती है अगले दिन कुकर मे 2 गिलास पानी व नमक डालकर उबाल ले 7-8 वीसिल आने के बाद गैस बन्द कर दे।

  2. 2

    प्याज को पीसकर पेस्ट बना ले टमाटर की प्यूरी बना ले कुकर ठंडा होने पर सभी सामग्री निकाल कर एक पैन मे रख दे अब कढाई या कुकर मे घी चढाए घी गर्म होने पर उसमे जीरा हीँग दालचीनी तोड़ कर और लोँग तडकाए।

  3. 3

    जब ये गुलाबी हो जाए तो उसमे प्याज़ का पेस्ट डालकर भुने प्याज़ भुन जाने के बाद लहसुन अदरक का पेस्ट भून ले अब ला्ल मिर्च खटाई डाले इसके बाद इसमे हर्ल्दी मिलाएं अब टमाटर प्युरी डाल कर भुन ले सब मसाले जब अच्छे से भुन कर घी छोड दे तब दाल सामग्री मिला दे।और थोड़ा नमक भी मिलाएं।

  4. 4

    दाल डाल ते समय अगर गाढी लग रही हो तो आधा गिलास पानी मिलाएं और फिर 10 मिनट पकने दे 10 मिनट पकनें मे अगर गाढी हो गई हो तो आधी कटोरी पानी औंर मिला कर 2 मिनट खोलाए दाल मक्खनी तैयार है इसे नान व रोटी के साथ मक्खन व क्रीम डाल के र्सव करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra
पर

कमैंट्स

Similar Recipes