उड़द दाल की मठरी (urad dal ki mathri recipe in Hindi)

आदर्श कौर
आदर्श कौर @ak1960
Mumbai.

#Jan1लाल मिर्च व बिना लाल मिर्च वाली मठरी ।

उड़द दाल की मठरी (urad dal ki mathri recipe in Hindi)

#Jan1लाल मिर्च व बिना लाल मिर्च वाली मठरी ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 10 मिनट
3-4 लोग
  1. 1 1/4 कटोरी(मध्यम आकार वाली) गेहूँ का आटा,
  2. 3/4 कटोरीउड़द की दाल (4-5 घंटे भिगोई हुई),
  3. स्वादानुसारनमक,
  4. 1 चम्मचअजवाइन,
  5. 1 चम्मचजीरा,
  6. 1/4 चम्मचहींग,
  7. 2-1/2 चम्मचमोयन के लिए घी,
  8. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल ।
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च ।

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 10 मिनट
  1. 1

    कम से कम पानी डालते हुए उड़द की दाल को मिक्सी में दरदरा पीस लें,

  2. 2

    आटे में पिसी हुई दाल व सारी सामग्री को मिलाएँ (लाल मिर्च पाउडर को छोड़कर) और सख्त आटा गूँथ लीजिए ।आटे को 15-20 मिनटों के लिए ढँककर रख दें।

  3. 3

    20मिनटों के बाद पूरी के आकार की छोटी - छोटी मठरियाँ बेलकर मध्यम तेज तेल में सुनहरी रंगत आने तक मठरियों को तल लीजिए ।

  4. 4

    कुछ गुंथे हुए आटे में लाल मिर्च पाउडर मिला कर आटे को थोड़ा मसाला लें और इस आटे से भी उसी तरह मठरी बेल लें और तल लीजिए ।चाय या कॉफी के संग मठरियों का लुत्फ़ उठाएँ ।

  5. 5

    लाल मिर्च की खस्ता मठरी की तस्वीर गैलरी से अपलोड नहीं हो रही है। मैं क्षमाप्राथी हूँ ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
आदर्श कौर
पर
Mumbai.
मुझे नई रेसेपिज़ को सीखना और बनाना अच्छा लगता है । मैंने आज तक जो कुछ भी बनाना सीखा है वह सब अपनी प्यारी माँ से सीखा है और मेरे फ्रेंड्स को मेरे हाथ से बना खाना अच्छा लगता है।खाना बनाने और उसके बनाने के तरीके को सांझा करना मुझे अच्छा लगता है इसीलिए मैं कुकपैड जैसे प्यारे से ग्रुप में शामिल हुई ।
और पढ़ें

Similar Recipes