उड़द दाल की खास्ता मिनी कचोड़ी

Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
Nawadih

उड़द दाल की खास्ता मिनी कचोड़ी सनैक्स के रूप में खाया जाता है इसे पन्द्रह से बीस दिन आराम से रखा जा सकता है ये बहुत ही स्वादिष्ट और खस्ता होता चाय के साथ बहुत अच्छी लगती है #jan1

उड़द दाल की खास्ता मिनी कचोड़ी

उड़द दाल की खास्ता मिनी कचोड़ी सनैक्स के रूप में खाया जाता है इसे पन्द्रह से बीस दिन आराम से रखा जा सकता है ये बहुत ही स्वादिष्ट और खस्ता होता चाय के साथ बहुत अच्छी लगती है #jan1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घन्टा
4 लोग
  1. 250 ग्राममैदा
  2. 1 छोटी चम्मचनमक
  3. 1 छोटी चम्मचअजवाइन
  4. 1 छोटी चम्मचकलौंजी
  5. मीठा सोडा 1 पिंच
  6. 4 चम्मचमोयन
  7. 100 ग्रामउड़द दाल
  8. 2 चम्मचमूंग दाल
  9. 1 छोटी चम्मचभुना जीरा पाउडर
  10. 1 चम्मचसौंफ धनिया दरदरा कुटा हुआ
  11. हींग 1 पिंच
  12. 1 चम्मचअदरक कद्दूकस
  13. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  14. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1 छोटी चम्मचकसूरी मेथी
  16. 500 ग्रामतलने के लिए रिफाइंड

कुकिंग निर्देश

1 घन्टा
  1. 1

    सबसे पहले हम आटा गूंथ लेगें एक परात में आटा नमक अजवाइन कलौंजी मीठा सोडा ओर मोयन डालकर मिलायें फिर ठंडा पानी से सॉफ्ट आटा गूंथ लें हमें आटा को पूरा मलना नही है बस एक जगह करना है फिर ढक कर दस मिनट के लिए रख दें अब हम स्टफिंग तैयार करेंगे

  2. 2

    गैस ऑन करें पैन चढायें एक चम्मच तेल डालें कद्दुकस किया हुआ अदरक डालें अगर जिंजर पाउडर है तो वही डालें आंच सबसे कम सारे मसाले डालें स्वादनुसार नमक डालें हींग भी डालें कसूरी मेथी भी डालें हल्का भून लें । दो घंटे पहले ही मैं उड़द दाल और दो चम्मच मूंग दाल पानी मे भिंगो दियें थे दो घंटे के बाद छ्लनी में निकालें फिर मिक्सर में बिना पानी के दरदरा पीस लें और इस पीठि को पैन में डालें इसे कम आंच में पंद्रह मिनट तक भूने जितना ये अच्छा से भुनेगें उतने ज्यादा दिन कचोड़ी ठीक रहेगा

  3. 3

    फिर इसे किसी पेलेट में निकालें |

  4. 4

    आटा की छोटी छोटी लोई बनायें उंगली ओर अंगूठे के मदद से कटोरी बनायें उसमें स्टफिंग भरें और अच्छी तरह बंद करके गोल गोल कर लें |

  5. 5

    गैस ऑन करें कढ़ाई चढायें तेल डालें आंच कम तेल को पूरा गरम नही करना है जब हल्का गर्म हो तो तेल में जितना कचोड़ी आएगा डाल दें कम आंच में ही फ़्राय करें जब दोनों ओर से गोल्डेन हो जाए निकालें ये बहुत ही खस्ता ओर करारी कचोड़ी बन कर तैयार होगा ये चाय और अचार के साथ बहुत अच्छा लगता है|

  6. 6

    इसे आप सफर में भी ले जा सकते हैं|

  7. 7

    उड़द दाल की खास्ता मिनी कचोड़ी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
पर
Nawadih
खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और अपने बच्चो और परिवार को तरह तरह की रेसिपी बना कर खिलाने में मुझे और भी ज्यादा खुशी मिलती है।
और पढ़ें

कमैंट्स (7)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
मुझे भी खिलाइएं ये स्वादिष्ट कचौड़ी 😋😋

Similar Recipes