कसूरीमेथी की खास्ता कचोड़ी (kasuri methi ki khasta kachodi recipe in Hindi)

Anjana kumari
Anjana kumari @cookwithanjana
bihar

यह भारतीये डिस है। कसूरी मेथी हेल्थ के लिए बहुत अच्छी होती है।

कसूरीमेथी की खास्ता कचोड़ी (kasuri methi ki khasta kachodi recipe in Hindi)

3 कमैंट्स

यह भारतीये डिस है। कसूरी मेथी हेल्थ के लिए बहुत अच्छी होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4लोगों के लिए
  1. 500 gआटा
  2. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चम्मच अजवाइन
  5. 1/2चम्मचमंगरैल
  6. 50 ग्राममोयन के लिए तेल
  7. 250 ग्राम तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    हमने कचोड़ी आटे से बनायी है आप चाहें तो मैदा से या आधा मैदा आधा आटा से भी बना सकते है।मैं आटा से बनायी हूँ क्युकी आटा हेल्दी होता है ।

  2. 2

    सबसे पहले आटा को कि छननी से छान लें फिर उसमें सारे चीज़ जैसे मेथी नमक मोयन और अजवाइन माँगरेल सब मिला लें।अब आटे को मुट्ठी में लेकर लड्डु का शेप दे अगर सेप बन जाये तो समझें कि मोयन ठीक है अगर कम लगे तो थोड़ा तेल और डाले ।अब थोड़ा थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें।

  3. 3

    आटा गूंथने के बाद ढक्क कर आधे घंटे के लिए रेस्ट करने दें।आधे घंटे के बाद आटे को फिर अच्छे से मिलाकर छोटी छोटी कचौड़ी बेल लें ।

  4. 4

    पैन में तेल गरम करें आंच को मध्यम रखें जब तेल गर्म हो जाये तो कचौड़ी को तल लें।

  5. 5

    अब दूसरा तरीका है कि ऐक बड़ा लोई लें।और बड़ा सा ।रोटी का शेप देते हुए बेल लें अब गिलास या छोटी कटोरी से काट लें और तल लें ।सभी कचोड़ी को इसी तरह तल कर निकाल लें

  6. 6

    कसूरी मेथी वाली कचौड़ी बनकर तैयार है।आप इसे हरी चटनी, केचप या सब्जी के साथ सर्ब (परोस)सकती हैं।

  7. 7

    हमारी रेसिपीज कैसी लगती हैं प्लीज कमेंट में जरूर बताएं धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anjana kumari
Anjana kumari @cookwithanjana
पर
bihar
मुझे टेस्टी खाना बनाना और खाना दोनो पसन्द है I love food❤
और पढ़ें

Similar Recipes