वेज टोमॅटो सूप (veg tomato soup recipe in Hindi)

Laxmi Kumari
Laxmi Kumari @klaxmi9155

#GA4 #Week20
#post2..... सर्दी के मौसम में गर्मागर्म सूप पीना न केवल आपको गर्मी का एहसास कराएगा, बल्कि इम्युनिटी को बढ़ाने के साथ ही आपको स्वस्थ भी रखेगा आमतौर पर लौंग अस्वस्थ होने पर सूप का सेवन अधिक सेवन करते हैं, लेकिन को सूप अनिवार्य तौर पर अपनी दिनचर्या में शामिल करने के कई लाभ है जैसे - सर्दी जुकाम - सर्दी व ठंड से बचने के लिए गर्मागर्म सूप बेहद कारगर उपाय है। इसके अलावा जुकाम होने या गला खराब होने की स्थिति में भी कालीमिर्च मिला हुआ सूप पीने से बहुत जल्दी आराम होता है।

HINDI

ENGLISH

वेज टोमॅटो सूप (veg tomato soup recipe in Hindi)

#GA4 #Week20
#post2..... सर्दी के मौसम में गर्मागर्म सूप पीना न केवल आपको गर्मी का एहसास कराएगा, बल्कि इम्युनिटी को बढ़ाने के साथ ही आपको स्वस्थ भी रखेगा आमतौर पर लौंग अस्वस्थ होने पर सूप का सेवन अधिक सेवन करते हैं, लेकिन को सूप अनिवार्य तौर पर अपनी दिनचर्या में शामिल करने के कई लाभ है जैसे - सर्दी जुकाम - सर्दी व ठंड से बचने के लिए गर्मागर्म सूप बेहद कारगर उपाय है। इसके अलावा जुकाम होने या गला खराब होने की स्थिति में भी कालीमिर्च मिला हुआ सूप पीने से बहुत जल्दी आराम होता है।

HINDI

ENGLISH

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
5 सर्विंग
  1. 5पीस टमाटर
  2. 2पीस गाजर
  3. 1पीस बीट /चुकुन्दर
  4. 1पीस प्याज
  5. 10-15पीस बीन्स
  6. 1पीस आलू
  7. 10-15पीस लहसुन की कली
  8. 1/4पत्तागोभी
  9. 1 चम्मचकाली मिर्च
  10. 6-8पीस लौंग
  11. 2 चम्मचबटर
  12. 2 चम्मचधनिया पत्ता
  13. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    सभी सब्जियों को धो कर काट ले

  2. 2

    अब एक कुकर मे सभी कटे हुए सब्जियों को डाले अब नमक, लौंग,1/2 चम्मच काली मिर्च डाले

  3. 3

    अब गैस ऑन कर कुकर रखे अब कुकर मे 3 गिलास पानी डालकर 1 सिटी लगा ले और लौ फ्लेम पर 5-7 मिनट पकने दे 7 मिनट बाद गैस बंद कर दे कुकर खुलने के बाद सभी सब्जियों को छान ले और पानी को अलग रख ले और सब्जियों को ठंडा होने दे

  4. 4

    अब एक मिक्सी के जार मे डालकर स्मूथ पेस्ट बना ले अब सभी पेस्ट को छान ले

  5. 5

    अब बच्चे हुए काली मिर्च को कूट कर पाउडर बना ले अब गैस ऑन कर एक कराही मे सभी सुप डाले "ध्यान रखे अगर आपको पानी ज्यादा लगे तो कम कर दे"अब जो सब्जी का पानी है वो भी डालकर मिला ले और उबाल आने पर नमक काली मिर्च पाउडर डालकर 1 मिनट उबाल ले अब बटर, धनिया पत्ती डालकर गैस बंद कर दे

  6. 6

    गरमा गरम सुप तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Laxmi Kumari
Laxmi Kumari @klaxmi9155
पर

Similar Recipes