मिक्स दाल (मल्टीग्रेन)चावल ढोकला

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#dd4
दाल चावल ढोकला को पारम्परिक तरीके से दाल चावल भिगो कर पीसकर इसे फरमेट करके बनाया जाता है और हरी चटनी ,लाल चटनी के साथ परोसा जाता है

मिक्स दाल (मल्टीग्रेन)चावल ढोकला

#dd4
दाल चावल ढोकला को पारम्परिक तरीके से दाल चावल भिगो कर पीसकर इसे फरमेट करके बनाया जाता है और हरी चटनी ,लाल चटनी के साथ परोसा जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 3 कटोरीचावल
  2. 1 कटोरी मूंग दाल
  3. 1 कटोरीचना दाल
  4. 1 कटोरीउडद दाल
  5. 1 इंचअदरक
  6. 4-5हरी मिर्च
  7. 1/2 कपदही
  8. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचचीनी
  10. स्वादनुसारनमक
  11. 1 चम्मचतेल
  12. 1 चम्मचईनो
  13. तड़के के लिए सामग्री***
  14. 2 चम्मचतेल
  15. 1/2 चम्मचसरसों
  16. 1 चम्मचतिल
  17. 2-3हरी मिर्च चिरा लगा हुआ
  18. 8-10करी पत्ता
  19. 1 चम्मचचीनी
  20. 1/4 छोटा चम्मचनमक
  21. 1/4 कपपानी

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    चावल,चना दाल, मूंग दाल और उडद दाल को धोकर एक साथ पानी मे 6 से 8 घण्टे भिगो दें

  2. 2

    6से 8 घण्टे बाद पानी निकाल कर मिक्सर में पीस ले पीसते समय अदरक,हरी मिर्च और दही मिला कर पेस्ट तैयार कर ले तैयार पेस्ट में नमक,हल्दी पाउडर मिर्च पाउडर और चीनी अच्छी तरह मिला कर 8से10 घण्टे ख़मीर उठने रख दें

  3. 3

    कन्टेनर में तेल लगा ले चिकना कर लेंगे ढोकला बनाने वाले बरतन में2से 3 गिलास पानी डालकर गैस चालू कर गरम होने देंगे

  4. 4

    ख़मीर उठने के बाद ढोकला के घोल को अच्छी तरह मिला ले अब इस घोल में ईनो और एक चम्मच तेल डालकर घोल को अच्छी तरह मिलाकर चिकनाई लगी कन्टेनर में डाल कर भाप में 10 से 15 मिनट पकाये पक जाने पर इसे चौकोर टूकड़ो में काट ले

  5. 5
  6. 6

    गैस चालू कर तड़का पैन में तेल गरम कर इसमे सरसो डाले जब ये फुटने लगे तो तिल हरी मिर्च और करी पत्ता का छौंक लगाए अब इस छौंक में 1/4कप पानी और एक चम्मच चीनी, नमक डाले और अच्छे से मिलाकर एक उबाल आने तक पानी को उबलने दे इस तड़के को ढ़ोकले के ऊपर डाल दें

  7. 7

    तैयार है स्वादिष्ट ढोकला इसे हरी चटनी और इमली की मीठी चटनी के साथ सर्व करें

  8. 8

    नोट..
    ढोकला के बैटर को एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में 2 से 3 रख सकते है
    ढोकला के बैटर को हांडवो बैटर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes