समोसा (SAMOSA RECIPE IN HINDI)

Preeti Bagga
Preeti Bagga @cook_26211970

समोसा (SAMOSA RECIPE IN HINDI)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०मिनट
२लोग
  1. 150 ग्राममैदा
  2. 5उबले आलू
  3. स्वादानुसार,नमक
  4. स्वादानुसारहल्दी पाउडर
  5. स्वादानुसारमिर्ची पाउडर
  6. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. 1/2 चम्मचजीरा,राई,सौंफ
  8. स्वाद अनुसारहींग
  9. 1बारीक कटा प्याज,बारीक कटी हरी मिर्च
  10. 1/2 कटोरीमटर
  11. आवश्यकता अनुसारबारीक कटा धनिया पत्ती
  12. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

३०मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम मैदे में नमक और आधी कटोरी तेल डालकर पानी की सहायता से मुलायम आटा गूंद लेंगे

  2. 2

    अब हम आलू को उबाल लेंगे और उनको छीलकर रखेंगे

  3. 3

    अब हम कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालेंगे फिर उसमें राई,जीरा,हींग डालकर अच्छे से बुने अब उसमें बारीक कटा प्याज़ बारीक कटी हरी मिर्च डालेंगे और 5 से 7 मिनट तक पकाएं फिर उसमें मटर डाले

  4. 4

    मटर डालकर अब इसमें नमक,मिर्ची पाउडर, हल्दी पाउडर,अमचूर पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स करेंगे फिर उबले हुए आलू को डालेंगे और अच्छे से मिक्स करेंगे फिर दनिया डाले और इस मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने देंगे

  5. 5

    अब हम आटे को अच्छे से एक बार फिर से मुलायम करेंगे और इसकी लोई बनाएंगे लोई बनाकर हम इसको अंडा आकार में बेल लेंगे

  6. 6

    बेल कर अच्छे से फिर उसको बीच मै से कट करे ओर उसको कौन का आकार देंगे अब इसमें मसाला भरेंगे और हल्का सा पानी लगा कर इसको बंद कर लेंगे

  7. 7

    इसी प्रकार हम अपने सारे समोसे तैयार करेंगे अब हम कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे तेल को अच्छे से गर्म कर एक-एक करके समोसा डालेंगे और सुनहरा होने तक तलें ओर तैयार है हमारे चटपटे गरमा गरम समोसे

  8. 8

    हम इसको टमाटर सॉस के साथ सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Bagga
Preeti Bagga @cook_26211970
पर

कमैंट्स

Similar Recipes