टमाटर चाट (tamatar chaat recipe in Hindi)

Ruchi Agrawal
Ruchi Agrawal @haathkirasoi
खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश

#chatpati
नमस्कार, आज मैंने बनाया है बनारस की बहुत ही प्रसिद्ध टमाटर चाट। टमाटर चाट खाने में बहुत ही स्वादिष्ट चटपटा लगता है। इसका खट्टा मीठा चटपटा स्वाद बहुत लाजवाब होता है। बनारस जाने वाला हर व्यक्ति वहां की है सुप्रसिद्ध टमाटर चाट अवश्य खाकर आता है और इसके स्वाद का दीवाना हो जाता है। आइए, आज हम घर पर आसानी से उपलब्ध सामग्री की मदद से बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटा टमाटर का चाट बनाएं।

टमाटर चाट (tamatar chaat recipe in Hindi)

#chatpati
नमस्कार, आज मैंने बनाया है बनारस की बहुत ही प्रसिद्ध टमाटर चाट। टमाटर चाट खाने में बहुत ही स्वादिष्ट चटपटा लगता है। इसका खट्टा मीठा चटपटा स्वाद बहुत लाजवाब होता है। बनारस जाने वाला हर व्यक्ति वहां की है सुप्रसिद्ध टमाटर चाट अवश्य खाकर आता है और इसके स्वाद का दीवाना हो जाता है। आइए, आज हम घर पर आसानी से उपलब्ध सामग्री की मदद से बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटा टमाटर का चाट बनाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट लगभग
4 लोग
  1. 2 टेबल स्पूनचीनी
  2. 4टमाटर बड़े साइज़ के
  3. 1 चम्मचघी
  4. 1/2 चम्मच जीरा
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा किसा हुआ
  6. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  11. 3मीडियम साइज़ के उबले हुए आलू
  12. 1 चम्मचकाला नमक
  13. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  14. 1/4 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  15. 1 चम्मचभुना और पिसा जीरा
  16. 1 चम्मचचाट मसाला
  17. 2 चम्मचबारीक कटा हरा धनिया
  18. 1/2नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

20 मिनट लगभग
  1. 1

    सबसे पहले हम चीनी की चटनी बनाकर तैयार कर लेंगे। इसके लिए हम एक भगोने में दो टेबलस्पून चीनी और आधा कप पानी डालकर उबाल लेंगे। जब पानी में चीनी अच्छे से घुल जाए तब इसमें आधा छोटा चम्मच काला नमक और आधा छोटा चम्मच भुना पिसा जीरा डालकर मिलाएंगे। 3 से 4 मिनट पकाएंगे। गैस बंद कर देंगे। हमारी मीठी चटनी तैयार है।

  2. 2

    अब हम टमाटर को बारीक काट लेंगे। उबले हुए आलू को भी अच्छे से मसाला लेंगे। अब हम गैस पर एक कढ़ाई चढ़ाएंगे और इसमें घी डालेंगे। घी जब गर्म हो जाए तब इसमें जीरा डालेंगे, हरा मिर्च और अदरक डालेंगे। जीरा जब चटक जाए तब इसमें टमाटर डालकर मिलाएंगे।

  3. 3
  4. 4

    अब हम टमाटर में नमक, हल्दी, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल कर अच्छे से मिलाएंगे। इसे ढककर 3 से 4 मिनट के लिए पकएंगे । 4 मिनट बाद हम देखेंगे कि हमारा टमाटर बहुत हद तक गल चुका है। अब इसे कल्छी की सहायता से थोड़े अच्छे से मैश करेंगे।

  5. 5

    अब हम टमाटर में आधा कप पानी डालेंगे और अच्छे से मिलाएंगे। कम आँच पर 4 से 5 मिनट के लिए और पकाएंगे।

  6. 6

    अब हम इसमें उबले हुए आलू डालेंगे और मिलाएंगे। अब इसमें आधा छोटा चम्मच काला नमक, गरम मसाला पाउडर, अमचूर पाउडर, आधा छोटा चम्मच भुना पिसा जीरा डालेंगे और खूब अच्छे से मिलाएंगे। 2 मिनट के लिए कम आज पर और पकाएंगे।

  7. 7

    जब सभी मसाले आपस में खूब अच्छे से मिक्स हो जाए तब हम इसमें थोड़ा सा हरा धनिया डालेंगे और अच्छे से मिलाएंगे। अब इसमें आधा नींबू का रस डालेंगे और मिलाएंगे। गैस बंद कर देंगे।

  8. 8

    टमाटर चाट को सर्व करने के लिए इसे किसी बाउल में निकालेंगे। ऊपर से 2 टीस्पून मीठी चटनी जो हमने बनाई थी वह डालेंगे। थोड़ा सा चाट मसाला स्प्रिंकल करेंगे। बारीक सेव और हरा धनिया डालेंगे और गरम-गरम चाट सर्व करेंगे। मीठी चटनी हम अपने स्वाद के अनुसार थोड़ा कम या ज्यादा कर सकते हैं।

  9. 9

    टमाटर चाट खाने का असली मजा इसे गरम गरम है और बनारस में टमाटर चाट के ऊपर बारीक वाले नमक पारे डाल कर दिए जाते हैं। मैंने ऊपर बीकानेरी भुजिया डाला है। आप अपनी इच्छा अनुसार कुछ भी डाल सकते हैं।

  10. 10

    एक बार यह टमाटर चाट बनाकर अवश्य ट्राई करें। खाने में यह बहुत ही स्वादिष्ट लगता है और इसे बनाना भी बहुत आसान है। घर में आसानी से उपलब्ध सामग्री की मदद से हम इसे बहुत जल्दी बना सकते हैं।

  11. 11

    नोट:- मीठी चटनी आप अपने अनुसार गुड की या इमली डालकर भी बना सकते हैं। मुझे यह चीनी की पतली चाशनी जैसी मीठी चटनी टमाटर चाट के लिए बहुत परफेक्ट लगती है इसीलिए मैंने यह बनाया। आप इसमें अपने अनुसार कुछ परिवर्तन करके भी बना सकते हैं।

  12. 12
  13. 13
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ruchi Agrawal
Ruchi Agrawal @haathkirasoi
पर
खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश
मैं एक होम कुक हूँ।मैं एक मारवाड़ी परिवार से हूँ जहाँ खाने की बहुत सारी वैराइटी होती है।मैने बचपन से मेरी मम्मी के साथ रसोई मे उनको काम करते देखा और सीखा है। इसलिये मुझे बचपन से कुकिंग का बहुत शौक है और मुझे नई-नई रेसिपी बनाना और सीखना पसंद है और अपनी रेसिपीज को दूसरों के साथ शेयर करना भी मुझे बहुत अच्छा लगता है। इसीलिए मैं यहां हूँ जिससे मैं हर रोज़ कुछ नया सिख सकूँ और अपनी रेसिपी से आपलोगो को भी कुछ नया बता सकूँ । अगर आप लोगों को मेरी रेसिपीज पसंद आती हो तो कृपया मुझे फॉलो करें, आप लोग चाहें तो मुझे मेरे ब्लॉग पर भी मिल सकते हैं-https://haathkirasoi.blogspot.comमेरा फ़ेसबुक पेज लिंक है👇👇https://www.facebook.com/haathkirasoi🙏🙏🙂मेरा यूट्यूब चैनल लिंक है👇👇https://youtube.com/channel/UCsVjfgfyZydqblybSTHNGWQ
और पढ़ें

Similar Recipes