टाको समोसा(taco samosa recepie in hindi)

Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960

इसमें समोसे की स्टफिग का उपयोग और टाको का आकार है ।
#GA4 #WEEK 21
समोसा

टाको समोसा(taco samosa recepie in hindi)

1 कमेंट

इसमें समोसे की स्टफिग का उपयोग और टाको का आकार है ।
#GA4 #WEEK 21
समोसा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
2 सर्विंग
  1. डोह :-- 1 कप मैदा,र, , तलने के लिए तेल ।
  2. 1 कपउबाला मैश किया आलू
  3. इन चारों का पेस्ट,
  4. नमक स्वादानुसार
  5. , 2 टी स्पुनतेल
  6. आवश्यकतानुसार पानी
  7. 1 टी स्पुन राई
  8. 3 टेबल स्पुन 3 टेबल स्पुन तेल ।
  9. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    डोह बनाने के लिए नमक और तेल डालकर मिलायें इसके बाद थोड़ा थोड़ा पानी डालकर मुलायम डोह बनायें । 20 मिनट ढंककर रखें ।

  2. 2

    तेल गरम करें उसमें जीरा और राई डालकर राई चटकने पर हरा मसाला पेस्ट डालकर मिलायें, कुछ देर भुनने के बाद हल्दी पाउडर और मिर्च पाउडर मिलायें नमक डालकर मिलायें, उसमें मैश आलू डालकर मिलायें ढंक कर धीमी आंच पर कुछ देर भुनें । बाउल में निकालकर ठंडा करें ।इस मिश्रण के छोटे छोटे सिलेंडर के आकार में बनाकर रखें ।

  3. 3

    डोह में से 3 एक समान लोई बनाये उनमें से एक लोई लेकर उसे बड़ी और थोड़ी मोटी रोटी की तरह बेलें उसमें से एक कटोरी से गोल गोल पीसेस काटकर निकालें । इसी तरह सभी गोल गोल पीसेस काटकर तैयार करें ।

  4. 4

    एक पीस लेकर उसमें स्टफिंग का एक सिलेंडर बीचोबीच रखकर दोनों तरफ से पैक करें उपर से सफेद तिल से कव्हर करें ।गरम तेल में डालकर गोल्डन ब्राउन तलें ।

  5. 5

    मैंने मेयोनीज और हरी चटनी मिलाकर बने डीप के साथ सर्व किया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
पर

Similar Recipes