क्रिस्पी सोया आलू(crispy soya aloo recipe in Hindi)

Rooma Srivastava
Rooma Srivastava @srivastavarooma
Kolkata

#vp
अनेक पौष्टिक तत्वों से भरपूर सर्दियों में मिलने वाली इस हरी पत्तियों वाली सब्जी को सोआ ,सुवा या दिल लीव के नाम से जानते हैं। सुवा की पत्तियों की अपनी एक अलग ही स्वाद और सुगंध होती है । इसे जिस रेसिपी में भी डालें यह अपने स्वाद और सुगंध से उसे भर देता है। आलू की सूखी सब्जी के साथ इसका बहुत अच्छा तालमेल है। गोभी, पनीर या पालक, बैंगन के साथ भी इसका स्वाद बहुत अनूठा लगता है। आज मैं क्रिस्पी सोआ आलू की रेसिपी आपके साथ शेयर कर रही हूं।

क्रिस्पी सोया आलू(crispy soya aloo recipe in Hindi)

#vp
अनेक पौष्टिक तत्वों से भरपूर सर्दियों में मिलने वाली इस हरी पत्तियों वाली सब्जी को सोआ ,सुवा या दिल लीव के नाम से जानते हैं। सुवा की पत्तियों की अपनी एक अलग ही स्वाद और सुगंध होती है । इसे जिस रेसिपी में भी डालें यह अपने स्वाद और सुगंध से उसे भर देता है। आलू की सूखी सब्जी के साथ इसका बहुत अच्छा तालमेल है। गोभी, पनीर या पालक, बैंगन के साथ भी इसका स्वाद बहुत अनूठा लगता है। आज मैं क्रिस्पी सोआ आलू की रेसिपी आपके साथ शेयर कर रही हूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
  1. 2-3आलू
  2. आवश्यकतानुसार सोया की पत्तियां
  3. 1/4 चम्मचमेथी
  4. 2-3सूखी लाल मिर्च
  5. 2-3 चम्मचसरसों तेल
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सुवा की पत्तियों को साफ करके बारीक काट लें और एक छन्नी की सहायता से अच्छे से धो लें।

  2. 2

    आलू को चित्र अनुसार मोटे टुकड़ों में काट लें। एक कड़ाही में तेल गर्म करें सूखा मिर्चा और मेथी का तड़का लगाएं, आलू और हल्दी नमक डालें।

  3. 3

    ढककर पकाएं और बीच-बीच में चलाते रहें।

  4. 4

    जब आलू अच्छे से भुन जाए तो सोआ की पत्तियां डालें। पानी सूखने तक खोलकर भूनें।

  5. 5

    क्रिस्पी सोआ आलू तैयार है।

  6. 6

    मैंने आज इसके साथ लच्छा पराठा बनाया है।

  7. 7

    आप इसे चपाती या दाल चावल के साथ भी सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rooma Srivastava
Rooma Srivastava @srivastavarooma
पर
Kolkata

Similar Recipes