कच्चे केले का कोफ्ता ग्रेवी (kacche kele ka kofta gravy recipe in Hindi)

Mamta Roy
Mamta Roy @Mamta_Food2822

#Feb3
#Vp
कच्चे केले से बनी ये सब्जी काफ़ी स्वादिस्ट बनती है,अगर भूख ना हो तो भी देखते भूख लग जाए और आप बिना खाए ना रहा पाए !

कच्चे केले का कोफ्ता ग्रेवी (kacche kele ka kofta gravy recipe in Hindi)

#Feb3
#Vp
कच्चे केले से बनी ये सब्जी काफ़ी स्वादिस्ट बनती है,अगर भूख ना हो तो भी देखते भूख लग जाए और आप बिना खाए ना रहा पाए !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 मिनट
3 लोग
  1. 4-5कच्चा केला
  2. 2-3प्याज
  3. 1बड़ा टमाटर
  4. 2-3 चम्मचबेसन
  5. 3-4हरी मिर्च
  6. 11/2लहसुन पेस्ट
  7. 1 चम्मचअदरक पेस्ट
  8. 3-4तेजपत्ता
  9. 1/2 इंचदालचीनी
  10. 2-3छोटी इलायची
  11. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  12. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1 छोटा चम्मचहल्दी
  15. 1/2कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  16. 1 चम्मचअजवाइन
  17. 1 चम्मचजीरा
  18. 2 चम्मचबटर
  19. 4-5लच्छा धनियापत्ती
  20. स्वादानुसारनमक
  21. 3-4 चम्मचफ्रेश क्रीम
  22. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

35-40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले केले को धो कर प्रेशर कुकर में 2-3 सिटी लगा ले,अब 2 प्याज़ को बारीक़ काट ले या दरदरा पीस ले,टमाटर को भी पीस ले,अब केले को मसाला कर उसमें 1/4 हल्दी,1-2 हरी मिर्च काट के,1प्याज बारीक़ काट कर,बेसन को डाल दे !

  2. 2

    अब अजवाइन,2-3 लच्छा धनियापत्ती काट कर डालें साथ ही 1/2 चम्मच लहसुन पेस्ट और 1/2 चम्मच से कम अदरक पेस्ट मिलाए फिर नमक स्वादानुसार डाल कर अच्छे से मिलाए,आप चाहे तो उबला आलू एक डाल सकते है !

  3. 3

    अब एक कढ़ाई गर्म करे फिर तेल डाल कर गर्म करे अब मिलाए हुए केले का बॉल बना कर या आप जैसा आकार चाहे बना कर तल ले,सभी बॉल तल कर निकाल ले,अब 2 चम्मच तेल छोड़ कर बाकि का निकाल ले फिर इसमें सारा बटर डाल दे !

  4. 4

    अब इसमें साबुत जीरा,तेजपत्ता,दालचीनी और छोटीइलायची डाल दे,अब बारीक़ कटा या पिसा प्याज़ डाल कर भुने 1-2 मिनट भून कर बचा हुआ अदरक-लहसुन का पेस्ट डाल दे थोड़ा भुने अब इसमें जीरा पाउडर और धनिया पाउडर के साथ हल्दी डाल कर भुने !

  5. 5

    अब इसमें पिसा टमाटर डालें फिर तेल छोड़ने तक भुने,अब कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालें और मिलाए अब इसमें 2 चम्मच क्रीम डाल कर मिलाए अब बॉल को धीरे से डालें ऊपर से कसूरी मेथी हाथों से रगड़ कर डालें और मिला कर गैस बंद करे वरना टूट जाएगा,अब ऊपर से धनियापत्ती और क्रीम से सजा कर सर्व करे !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Roy
Mamta Roy @Mamta_Food2822
पर

Similar Recipes