पिस्ता कुल्फी (pista kulfi recipe in Hindi)

Muskan Mishra (PUNAM)
Muskan Mishra (PUNAM) @muskanmishra
Lucknow

#5

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप व्हिप क्रीम
  2. 500 ग्रामदूध
  3. 1 चम्मचकॉर्न फ्लावर
  4. 150 ग्रामचीनी
  5. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  6. 2 चम्मचपिस्ता (बारीक कटी)
  7. 2 बूंदहरा जेल कलर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दूध को अच्छे से उबाले। कॉर्न फ्लावर को 1/2कप पानी में घोल के दूध में डाले और लगातार चलाते हुए पकाए।

  2. 2

    दूध मै चीनी और पिस्ता डाले। और 5 मिनट पकाए।

  3. 3

    व्हिप क्रिम को अच्छे से फेटना है। कलर डाले और अच्छे से मिलाए।

  4. 4

    दूध वाला मिक्सचर ठंडा होने पे व्हिप क्रिम को डाले और अच्छे से मिलाए ।

  5. 5

    मिश्रण को कूलफी मोल्ड में डाले और 9 घंटे के लिए डिप फ्रिज में रखे। सेट होने पे चाकू की सहायता से निकाले और इन्जवाय करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Muskan Mishra (PUNAM)
पर
Lucknow

Similar Recipes