आटा मेथी कचौड़ी (atta methi kachodi recipe in Hindi)

Durga Soni
Durga Soni @cook_24955912

#Hashatg
सुबह शाम के नाश्ते में हो या दोपहर के खाने में मेथी से बनी चीजो को सामिल करने से अधिक मात्रा मे प्रोटीन हमारे शरीर को मिलता हैं तो हरी.मेथी.को अपने खाने में इस्तेमाल करें

आटा मेथी कचौड़ी (atta methi kachodi recipe in Hindi)

#Hashatg
सुबह शाम के नाश्ते में हो या दोपहर के खाने में मेथी से बनी चीजो को सामिल करने से अधिक मात्रा मे प्रोटीन हमारे शरीर को मिलता हैं तो हरी.मेथी.को अपने खाने में इस्तेमाल करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20.25 mins
7.8 सर्विंग
  1. 1 किलोगेहूं का आटा
  2. 1 चम्मच नमक
  3. 2.3 चम्मच रिफाइंड तेल
  4. आवश्यकतानुसार पानी
  5. 250 ग्रामकचौड़ी तलने के लिए रिफाइंड तेल
  6. 250 ग्राम मेथी की पत्तियां

कुकिंग निर्देश

20.25 mins
  1. 1

    गेहूं के आटे को. चालकर एक परात मे रख ले और मेथी की पत्तियों को साफ पानी से साफकरके छोटे छोटे पीस कर लें आटे के साथ मिक्स करें नमक और 2 टिस्पू तेल डालकर मिक्स करें फिर पानी की सहायता से मीडियम आटे का डो तैयार कर लें वा 10.15 मिनट के लिए रेस्ट के लिए रखे

  2. 2

    आटे का डो कुछ समय बाद निकाल कर वापस मलदिए और फिर छोटे छोटे पीस मे.वा लोई लेकर पूडियों के जैसे बेललेंऐ

  3. 3

    अब एड कढाई मे रिफाइंड तेल डालकर गर्म करें और सारी कचौड़ी को गर्म तेल में डाल निकाल लें ।। चाय के साथ भी बहुत टेस्टी लगती हैं।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Durga Soni
Durga Soni @cook_24955912
पर

Similar Recipes