शाही पालक पनीर (shahi paneer palak recipe in Hindi)

Deepti Singh
Deepti Singh @cook_28935725

# cvr

बिना प्याज़ लहसुन का ये पनीर जरूर बनाए। ये खाने में जायकेदार और लाजवाब होता है।

शाही पालक पनीर (shahi paneer palak recipe in Hindi)

# cvr

बिना प्याज़ लहसुन का ये पनीर जरूर बनाए। ये खाने में जायकेदार और लाजवाब होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोगों के लिए
  1. 250 ग्रामपालक
  2. 200 ग्रामपनीर
  3. 1 कटोरीमलाई
  4. 3-4हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचगरम मसाला
  9. 2 चम्मचदेशी घी
  10. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    पालक को अच्छे से धुल कर कुकर में उबाल लें। पालक उबल जाने के बाद उसे पीस लें।

  2. 2

    एक पैन में घी डाल कर पनीर के टुकड़ों को तल लें।

  3. 3

    एक कड़ाई में घी डाल कर गरम कर लें। घी गरम होने पर उसमें जीरा, अदरक और हरी मिर्च डाल कर भूनें।

  4. 4

    जब अदरक और हरी मिर्च भुन जाएं तो उसमें मलाई डाल कर भूनें और साथ ही काली मिर्च भी डाल दें।मसाला तब तक भूनें जब तक उसमें से तेल ना छूटने लगे।

  5. 5

    जब मसाले से तेल छूटने लगे तब पिसी हुई पालक को कड़ाई में डाल दें और साथ ही गरम मसाला डाल कर पकाएं। जब पालक पक जाए तो उसमें मलाई और पनीर के टुकड़ों को डाल दें। शाही पालक पनीर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepti Singh
Deepti Singh @cook_28935725
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesShahi Palak Paneer