गुड़ का खीर (Gud ka kheer recipe in hindi)

Nilu Mehta
Nilu Mehta @nilu_healthy_kitchen
Patna

#wd
मेरे प्यारे दोस्तों दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं माँ के बारे में। जी हाँ, कहने को तो बहुत छोटा सा शब्द है लेकिन इसमें पूरा संसार समाया हुआ है। दुनिया में माँ का दर्जा भगवान से बढ़कर हैं क्योंकि भगवान भी माँ के सामने अपना सिर झुकाते हैं। और मेरी मां अक्सर मुझे गूड़ वाली खीर बना कर खिलाया करती थी।और अब भी जब मैं मां के पास जाती हूं तो एक बार गुड़ की खीर जरूर खाती हूं और मैंने उनके जैसा तो नहीं पर थोड़ा कोशिश तो कोशिश की हूँ।
चलती फिरती आंखों से अजांम देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।
दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए,
जब माँ दूर मुझसे हो जाए।
मेरे तरफ से सभी प्यारे दोस्तों को हैप्पी वूमेंस डे

गुड़ का खीर (Gud ka kheer recipe in hindi)

#wd
मेरे प्यारे दोस्तों दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं माँ के बारे में। जी हाँ, कहने को तो बहुत छोटा सा शब्द है लेकिन इसमें पूरा संसार समाया हुआ है। दुनिया में माँ का दर्जा भगवान से बढ़कर हैं क्योंकि भगवान भी माँ के सामने अपना सिर झुकाते हैं। और मेरी मां अक्सर मुझे गूड़ वाली खीर बना कर खिलाया करती थी।और अब भी जब मैं मां के पास जाती हूं तो एक बार गुड़ की खीर जरूर खाती हूं और मैंने उनके जैसा तो नहीं पर थोड़ा कोशिश तो कोशिश की हूँ।
चलती फिरती आंखों से अजांम देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।
दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए,
जब माँ दूर मुझसे हो जाए।
मेरे तरफ से सभी प्यारे दोस्तों को हैप्पी वूमेंस डे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/4 कपचावल
  2. 1 कपगूड़(कम या ज्यादा)
  3. 4 कपदूध

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम चावल को पानी से दो-तीन बार धोकर साफ कर लें।गैस पर एक पतीला चढ़ाएं और उसमें दो कप पानी डालें।एक उबाल आने पर चावल को डालें। चावल आधा पक जाए तो उसमें गूड़ डालें।

  2. 2

    और दूसरी तरफ गैस पर दूध चढ़ाकर उसको धीमी आँच पर सूखने दें। दूध सुखकर एक कप हो जाए तो गैस को बंद कर दे। अब चावल को हाथों से दबा कर देख ले अगर वह चूर हो जाए तो खीर तैयार है। अंत में दूध डालकर अच्छे से मिक्स करके गैस को बंद कर दे।

  3. 3

    अब गुड़ की खीर तैयार है।बचपन में मेरी माँ बड़ा प्यार से मुझे खिलाया करती थी और अब भी जब भी मैं अपने मां के यहां जाती हूं तो एक बार गुड़ की खीर जरूर खाती हूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nilu Mehta
Nilu Mehta @nilu_healthy_kitchen
पर
Patna
mujhe new new recipes try karna bahut pasand hai
और पढ़ें

Similar Recipes