गाजर का खट्टा मीठा अचार (Gajar ka khatta meetha achar recipe in hindi)

Rosy Sethi
Rosy Sethi @cook_12782436

#गुड
यह सर्दियों में डाला जाने वाला सबसे स्वादिष्ट अचार है जिसमें गुड़ के गुण भी समाहित है।

गाजर का खट्टा मीठा अचार (Gajar ka khatta meetha achar recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#गुड
यह सर्दियों में डाला जाने वाला सबसे स्वादिष्ट अचार है जिसमें गुड़ के गुण भी समाहित है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
10 सर्विंग
  1. 1-1/2 किलो गाजर
  2. 1 कपसफेद सिरका
  3. 400 ग्रामगुड़
  4. 2 बड़े चम्मचकसा हुआ अदरक
  5. 3 चम्मचकसा हुआ लहसुन
  6. 2बड़े कसे हुए प्याज
  7. 1 कपसरसों का तेल
  8. 5 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 4 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  10. 8 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    गाजरों को पतला व लंबा काट ले।

  2. 2

    एक पतीले में पानी गरम करें उसमें एक चम्मच नमक डालें फिर गाजरो को 1 मिनट के लिए उसमें खोला कर पानी में से निकाल ले।

  3. 3

    गाजरों को सूखे कपड़े में फैलाएं और धूप में 3 से 4 घंटे के लिए सुखाएं ।

  4. 4

    सुखाते हुए इस चीज का ध्यान रखें कि इसमें जरा सा भी पानी ना रह जाए और यह पूरी तरह से सूख जाए ।

  5. 5

    एक पैन में सिरका व गुड़ डालकर धीमी आंच पर पकाएं जब तक कि एक तार की चाशनी ना बन जाए

  6. 6

    आप एक-दूसरे पैन में सरसोंका तेल धुआ देने तक गर्म करें फिर इसमें प्याज अदरक और लहसुन का पिसा हुआ पेस्ट डालें और इसको 15 से 18 मिनट तक लाइट ब्राउन होने तक पकाएं।

  7. 7

    अब इसमें नमक,लाल मिर्च व गरम मसाला डालकर अच्छी तरह से मिला ले।

  8. 8

    गैस को बंद करें अब इसमें गाजरें व गुड़ का मिक्सचर डाल कर2- 3 मिनट तक अच्छे से मिक्स कर ले।

  9. 9

    जब अचार का मिक्सचर पूरी तरह से ठंडा हो जाए तो एक सूखा व साफ कांच का जार ले और अचार को जार में भर दें।

  10. 10

    दो-तीन दिन इस जार को धूप में रखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rosy Sethi
Rosy Sethi @cook_12782436
पर

कमैंट्स

Similar Recipes