दही वडा (dahi vada recipe in hindi)

Bharti Jape
Bharti Jape @cook_18519454
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपधुली उड़द की दाल
  2. आवश्यकतानुसारपानी दाल भिगाने के लिए
  3. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 2चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचचाट मसाला
  7. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  8. स्वादानुसारनमक
  9. स्वादानुसारहरी चटनी,इमली की चटनी,बारीक सेव
  10. 500 ग्रामदही
  11. 1चम्मचशक्कर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले उड़द दाल को धोकर चार से पांच घण्टे के लिए भिगा दें|

  2. 2

    अब पानी निकाल कर, दो हरी मिर्च डालकर मिक्सर में पीस लें|

  3. 3

    अब पिसी हुई दाल को एक बरतन में निकाल कर पांच से सात मिनट तक मिश्रण के हल्का होने तक फेंट लें|

  4. 4

    अब इसमें 1tsp लाल मिर्च पाउडर, 1tsp जीरा पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स करें|

  5. 5

    अब एक कढाई में तेल गरम करें|

  6. 6

    पास में एक बरतन में पानी रखें और दही भी फेंट कर रख लें फेंटे हुए दही में स्वादानुसार नमक और आधा चम्मच शक्कर डाल कर मिला लें|

  7. 7

    मध्यम आंच पर छोटे छोटे बड़े तले और निकाल कर पहले पानी भरे बरतन में डालें फिर तुरंत हथेली से दबाकर पानी निकाल कर दही में डालते जाएं|

  8. 8

    एक घंटे बाद दही बड़ो को निकाल कर स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, हरी चटनी,इमली की चटनी और बारीक सेव डालकर सर्व करें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bharti Jape
Bharti Jape @cook_18519454
पर

Similar Recipes