दही बड़ा (dahi vada recipe in Hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

दही बड़ा वैसे तो पूरे भारत में बनता है लेकिन उत्तर भारतीय तरीके से बनाए गए थे बड़े का स्वाद ही कुछ निराला होता है ज्यादा मुलायम और स्पंजी बनाने के लिए उड़द दाल के घोल को खूब फेंटा जाता है।

#GA4
#Week25
#Dahivada

दही बड़ा (dahi vada recipe in Hindi)

दही बड़ा वैसे तो पूरे भारत में बनता है लेकिन उत्तर भारतीय तरीके से बनाए गए थे बड़े का स्वाद ही कुछ निराला होता है ज्यादा मुलायम और स्पंजी बनाने के लिए उड़द दाल के घोल को खूब फेंटा जाता है।

#GA4
#Week25
#Dahivada

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45 min
4+
  1. 1 कपधुली उड़द की दाल
  2. 1 चम्मचकिशमिश
  3. 1 चम्मच बारीक कटे काजू
  4. 1/4 चम्मचहींग
  5. स्वादानुसारनमक
  6. आवश्यकतानुसारतेल- तलने के लिए
  7. 3-4 कपदही
  8. 1 कपहरी चटनी
  9. 1 कपमीठी चटनी
  10. 1-2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 2-3 चम्मचभूना जीरा
  12. 2 चम्मचकाला नमक

कुकिंग निर्देश

40-45 min
  1. 1

    सबसे पहले दाल को धोकर 3 से 4 घंटे के लिए
    पानी मे़ भिगोकर पानी निकालकर दाल को हल्की
    दरदरी पीस लेंगें।अब पिसी हुई दाल को 4-5 मिनिट
    तक अच्छे से फैंट लेंगें।अब इसमें नमक और हींग
    डालकर दाल के फ्लफी होने तक इसी तरह अच्छे से
    फैंट लेंगें।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम करके हाथ पर पानी
    लगाकर थोड़ी सी दाल को चपटा करके ऊपर एक
    किशमिश और 1-2 काजू के टुकड़े रखकर चारो
    ओर दाल उठाकर बन्द करके हथेली से दबाकर
    चपटा करके बड़े बना गरम तेल में तलने के लिए
    डाल देंगें। इसी तरह सारे बड़े बनाकर सुनहरा होने
    तक पलट- पलट कर तल लेंगे।

  3. 3

    अब तले हुए बड़े को प्लेट में पेपर नैपकिन पर
    निकालकर रख लेंगें।

  4. 4

    अब एक भगोने में हींग के गरम पानी में बड़े को
    डालकर 2 मिनट रखकर दबाकर निकाल लेंगे।
    इससे अतिरिक्त पानी और तेल निकल जायेगा।
    अब एक बाउल में बड़े रखकर दही डालेंगें।

  5. 5

    अब इसके ऊपर नमक,भूना हुआ जीरा और
    लाल मिर्च पाउडर बुरक देंगें।अब इसके ऊपर
    थोडी़ मीठी चटनी और हरी चटनी डाल देंगें।
    अब एक बार फिर से दही और थोडा़ सा नमक,
    भूना हुआ जीरा और लाल मिर्च पाउडर बुरक देंगें।

  6. 6

    दही बड़ा तैयार है। स्वाद से भरपूर ठंडा ठंडा दही बड़ा सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

Similar Recipes