लेमन राइस (Lemon Rice recipe in Hindi)

Payal Sachanandani
Payal Sachanandani @kitchen_queen_Payal
Dubai

#np2
यह एक स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय व्यंजन हे जो उबले हुए चावल को मसालों के साथ पकाकर और उस में नींबू का रस मिलाकर बनाया जाता हे।इसका लेमनी पीला कलर देखते ही आपकी स्वाद कालिका झनझना उठेगी। क्योंकि इस रेसीपी में उबले हुए चावल को स्टीर फ्राई किया जाता हे। इसलिए चावल को कम से कम 2-3 घंटे पहले पका लें या तो बचे हुए चावल का उपयोग कर सकते हे।

लेमन राइस (Lemon Rice recipe in Hindi)

#np2
यह एक स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय व्यंजन हे जो उबले हुए चावल को मसालों के साथ पकाकर और उस में नींबू का रस मिलाकर बनाया जाता हे।इसका लेमनी पीला कलर देखते ही आपकी स्वाद कालिका झनझना उठेगी। क्योंकि इस रेसीपी में उबले हुए चावल को स्टीर फ्राई किया जाता हे। इसलिए चावल को कम से कम 2-3 घंटे पहले पका लें या तो बचे हुए चावल का उपयोग कर सकते हे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
2 लोग
  1. 1 कटोरीबासमती चावल
  2. 3लंबी कटी हरी मिर्च
  3. 1/2 चमचकटा हुआ अदरक
  4. 6-7कड़ी पत्ते
  5. 2 चमचमुगफली
  6. 2 चमचकाजू
  7. 1/2 चमचचना दाल
  8. 1/2अडद दाल
  9. चुटकीहींग
  10. चुटकीचीनी
  11. 2 चमचनींबू का रस
  12. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  13. 2सूखी साबुत लाल मिर्च
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 2-3 चमचतेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले पतीले मे पानी गर्म करने रखे फिर उस में नमक डाले पानी जब उबले तब उस में भीगे हुए चावल धोके डाले । हमे चावल को ज्यादा नहीं पकाना हे ।चावल के दाने छूटे छूटे हो तभी अच्छे लगते ही।चावल जब 80% पक जाए तो चावल को एक छनी में डाल के एक्स्ट्रा पानी निकाल देना चाहिए।

  2. 2

    एक कड़ाई गैस पे रखे उस में 2चमच तेल डाल के गरम करे अब उस में सब से पहले मुगफली ओर काजू को थोड़ा फ्राई कर लो । फ्राई हो जाए उसे तेल से निकाल के कटोरी में रखे । तेल कम लगे तो ओर तेल डाल के गरम करे जब तेल गरम हो जाए तब उस में चना दाल अडद की डाल डाल के बुने फिर उस में हींग, साबुत लाल मिच, कडी पत्ते,कटी हुई हरी मिर्च और अदरक डाल के बुने । बुनने के बाद फ्राई की हुए मुग्फली ओर काजू को डाल के मिक्स करे उस के बाद हल्दी और नींबू का रस डाल के मिक्स करे ।

  3. 3

    मिक्स करने के बाद उबले किए हुए चावल डाल के मिक्स करे ।उस के बाद थोड़ी से दाने चीनी के डाल के मिक्स करे चीनी डाल ने से लेमन राइस में एक अच्छा सा टेस्ट आता हे। अब हरा धनिया डाल के गरम गरम सर्व करे।

  4. 4

    लेमन राइस सर्व करने के लिए तेयार हे। खाने के लिए आप सब आ जाओ ।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Payal Sachanandani
Payal Sachanandani @kitchen_queen_Payal
पर
Dubai
I love to cooking,I like to make new dishes for my family .....
और पढ़ें

Similar Recipes