मशरूम की सब्जी (Mushroom ki sabzi recipe in Hindi)

Chanda shrawan Keshri
Chanda shrawan Keshri @Chanda2000
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6लोग
  1. 400 ग्राममशरूम
  2. 3प्याज
  3. 2 बड़े चम्मचसरसों कातेल
  4. 1 छोटा चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 2छोटा चम्मचजीरा
  6. 2 छोटा चम्मचधनिया
  7. 1 चम्मचगरम मसाला
  8. 1चम्मचमिर्च पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1चम्मचहल्दी
  11. 2लौंग
  12. 2इलायची
  13. आवश्यकतानुसार पानी
  14. 1 चम्मचशुद्ध घी
  15. 1हरीमिर्च

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    ये ताजा मशरूम है जो हमलोग के तरफ बरसात के दिनो मे मिल जाया करती हैं । ये बहुत ही स्वादिष्ट होता है। मशरूम को अच्छी तरह से धोकर इसे काट लेंगे

  2. 2

    एक कड़ाई में तेल गर्म करें और उसमें खड़ा जीरा डाले फिर हरी मिर्च कटी हुई, अदरक लहसुन का पेस्ट डाले और भुने फिर कटे प्याज़ डालकर कुछ देर चलाए मशरूम और नमक, हल्दी डाल दें और चलाकर ढ क दे और थोड़ी-थोड़ी देर पर चलाते रहे

  3. 3

    जब मशरूम तेल छोड़ ने लगे तो सारे मसाले इसमें पीसकर डाल दे और कुछ देर मसाले को भुने फिर एक चम्मच शुद्ध घी और गरम मसाला डाले फिर पानी डालऔर उबलने दे। 2 मिनट के बाद गैस बंद कर दें मशरूम की सब्जी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chanda shrawan Keshri
पर
please Follow my insta👇https://instagram.com/kitchen_fiction33?utm_medium=copy_link
और पढ़ें

Similar Recipes