फलाहारी आलू (Falahari aloo recipe in hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 -लोग
  1. 150 ग्रामआलू
  2. 4हरी र्मिच
  3. 1" अदरक का टुकडा
  4. 1 चम्मचसेंधा नमक
  5. 1 चम्मच गरम मसाला
  6. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. 4 बड़े चम्मचहरा धनिया
  8. 1 चम्मचलाल र्मिच पाउडर
  9. 2 बड़े चम्मचतेल
  10. चुटकीभर हींग
  11. 1 छोटा चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    आलू को उबालकर छील लेंगे और उसे डाइस में काट लेंगे अदरक और हरी मिर्च को बारीक बारीक काट लगे और हरे धनिया को भी साफ करके बारीक बारीक काट लेंगे ।

  2. 2

    यह कढ़ाई में तेल लेंगेऔर उसमें हीगं जीरा डालेंगेजब जीरा पटक जाए तब उसमें अदरक और हरी मिर्च डालेंगे और अच्छी तरह चलाएंगे कटे हुए आलू में नमक लाल मिर्च गरम मसाला धनिया पाउडर अमचूर पाउडरऔर कटा हुआ धनिया डालेंगे

  3. 3

    फिर आलू वाले मिश्रण को कढ़ाई में डालेंगे और अच्छी तरह चलाएंगे फिर उसे 5 मिनट कम आज पर ढक कर पाएंगे जिससे मसाला आलू पर अच्छी तरह मिक्स हो जाए ।

  4. 4

    गरम गरम आलू को दही और नींबू के साथ सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes