साउथ इंडियन लेमन राइस (South Indian lemon rice recipe in Hindi)

शिप्रा मेहरोत्रा
शिप्रा मेहरोत्रा @cook_26262108
कानपुर (उत्तर प्रदेश)

#np2.हैलो दोस्तो आज मै आप सभी के लिए साउथ इंडियन लेमन राइस की रेसपी लेकर आई हू।जिसे बनाना बहुत ही आसान है और जो खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती है तो चलिए हम इसे बनाते है।

साउथ इंडियन लेमन राइस (South Indian lemon rice recipe in Hindi)

#np2.हैलो दोस्तो आज मै आप सभी के लिए साउथ इंडियन लेमन राइस की रेसपी लेकर आई हू।जिसे बनाना बहुत ही आसान है और जो खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती है तो चलिए हम इसे बनाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
४ लोग
  1. 2 कपचावल (पके हुए)
  2. 1 चमचसरसों
  3. 1/2 चमचजीरा
  4. 1/2 चमचहींग
  5. 1 चमचहल्दी पाउडर
  6. 1 चमचअदरक (कादुकाश किया हुआ)
  7. 4सूखी लाल मिर्च
  8. 4हरी मिर्च(लंबाई में बारीक कटी हुई)
  9. 2प्याज लंबाई में (बारीक कटी हुई)
  10. 1/2 कपमूंगफली के दाने
  11. 7-8करी पत्ता
  12. 1 चमचचना दाल
  13. 4 चमचनींबूका रस
  14. 2 चमचधनिया पत्ती (बारीक कटी हुई)
  15. स्वादानुसारनमक
  16. आवश्यकतानुसाररिफाइंड ऑयल

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कड़ाही में ऑयल डाल कर गेस पर चढ़ा दे जब ऑयल गर्म हो जाए तब सरसो,जीरा,हींग,डाल के चटकाए फिर प्याज,अदरक डाल के १ मिनट तक भुने फिर करी पत्ता,हरी मिर्च, सूखी लाल मिर्च,चना दाल और मूंगफली डाल के २ मिनट तक धीमी आंच पर चलाते हुए भूनें।

  2. 2

    फिर हल्दी पाउडर डाल कर एक मिनट तक चलाए फिर चावल डाल के २ मिनट सभी को अच्छे से भूने फिर नींबूरस डाल के चावल को २ मिनट ढक दे।

  3. 3

    फिर ढक्कन हटाकर धनिया की पत्ती डाले ओर गेस को बंद कर दे।अब हमारी लेमन राइस बिल्कुल तयार है इसे गर्म गर्म ही दही और पापड़ के साथ सभी को सर्व करे।

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
शिप्रा मेहरोत्रा
पर
कानपुर (उत्तर प्रदेश)
मेरानाम शिप्रा मेहरोत्रा है।🙏🙏😘मुझे खाना बनाना और लोगो को खिलाना बहुत पसंद हैं ।🙏🙏😘
और पढ़ें

Similar Recipes