तीखी पूरी(Tikhi poori recipe in hindi)

SPARK'S KITCHEN
SPARK'S KITCHEN @cook_29093731
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
4 सर्विंग
  1. 2 कपज्वारी का आटा
  2. 1 कपगेहूं का आटा
  3. 1/2 कपबेसन का आटा
  4. 1/4 कपचावल का आटा
  5. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 2-3 चम्मचतिल
  9. स्वादानुसारनमक स्वादानुसार
  10. 4 चम्मच तेल मोयन के लिए
  11. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  12. आवश्यकतानुसारगुनगुना पानी आटा लगाने के लिए
  13. आवश्यकतानुसारबारीक कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    सभी आटे, सभी मसाले, तिल, मोयन का तेल, हरा धनिया अच्छी तरह मिला ले ।

  2. 2

    अब गुनगुने पानी से आटा लगा ले ।
    आटा ज्यादा ढीला या सख्त ना लगाए ।

  3. 3

    अब तेल गरम रखे ।

  4. 4

    अब आटे की छोटी लोइ ले और ज्वार के सूखे आटे में थोड़ा घोल के उसकी पूरी बेले ।
    पूरी ज्यादा पतली या मोटी ना रखे ।

  5. 5

    पूरी को आढा और सीधा काटे और चार तिकोना बना ले ।

  6. 6

    अब गरम तेल में तले ।
    तलते समय आच पहले बड़ी और पूरी पलटने के बाद धीमी रखना ।

  7. 7

    अब अच्छे से निथार के टिशू पेपर पर रखे ।

  8. 8

    थंडी या गरम, दही या आचर केसे भी परोसो मस्त लगता हे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
SPARK'S KITCHEN
SPARK'S KITCHEN @cook_29093731
पर

Similar Recipes