सोया चिल्ली (soya chilli recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#np3
सोया चिल्ली एक ऐसी डिश है को सबको पसंद आ जाती है स्पाइसी खाना किसे पसंद नही आती सोया चिली एक पोस्टिक चीझोंन से भरपूर होता है क्युकी इसमें हम बहुत सी सब्जियों का इस्तमाल करते है

सोया चिल्ली (soya chilli recipe in Hindi)

#np3
सोया चिल्ली एक ऐसी डिश है को सबको पसंद आ जाती है स्पाइसी खाना किसे पसंद नही आती सोया चिली एक पोस्टिक चीझोंन से भरपूर होता है क्युकी इसमें हम बहुत सी सब्जियों का इस्तमाल करते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3,4 लोग
  1. 1 कपसोयाबिन
  2. 1लाल शिमला मिर्च
  3. 1/2पीली शिमला मिर्च
  4. 1हरी शिमला मिर्च
  5. 2स्प्रिंग ऑनियन
  6. 2 चम्मचलहसुन
  7. 1 चम्मचअदरक
  8. 1हरी मिर्च
  9. 2 चम्मचसोया सॉस
  10. 1 चम्मचसिरका
  11. 2 चम्मचअरारोट
  12. 1 चम्मचग्रीन चिली सॉस
  13. स्वादानुसारनमक
  14. आवश्कता अनुसारऑयल
  15. आवश्कता अनुसार धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सोया चिल्ली बनाने लिए सब्जियों को काट ले

  2. 2

    सोया को उबाल कर पानी निचोड ले सोया को बाउल में डाले नमक,हल्दी,कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर,लहसुन का पेस्ट,कॉर्न फ्लोर, दही मिला कर रख दे

  3. 3

    पैन में ऑयल डाले सोया को फ्राई कर ले

  4. 4

    ऑयल में लहसुन अदरक,हरी मिर्च डाले और हल्की आंच पर सोते कर ले

  5. 5

    स्प्रिंग ऑनियन,लाल,पीली,हरी शिमला मिर्च मिला दे और सोते कर ले

  6. 6

    नमक,कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डाले

  7. 7

    सिरका डाले

  8. 8

    कॉर्न फ्लोर और पानी मिक्स कर पतला घोल बना डाले

  9. 9

    अब फ्राई किया हुआ सोया भी मिला दे

  10. 10

    ग्रीन चिली सॉस भी मिक्स कर दे

  11. 11

    स्प्रिंग ऑनियन डाले

  12. 12

    कटी धनिया पत्ती भी मिक्स कर दे

  13. 13

    सोया चिल्ली तैयार है इसे आप एक बाउल में डाल कर सर्व करे और इसका आनंद ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes