सोया चिली (Soya chilli recipe in Hindi)

Shradha Shrivastava
Shradha Shrivastava @shradhaskitchen
Shahdol (m. P)

#Np3
#soya chili
आज मैंने चाइनीस रेसिपी सोया चिली बनाया है,यह रेसिपी बहुत ही जल्दी और फटाफट बन जाता है,अगर कोई मेहमान आये तो आप इस रेसिपी को बना कर खिलाइये,यह रेसिपी बच्चो और बड़ो को पसंद आएगा।

सोया चिली (Soya chilli recipe in Hindi)

#Np3
#soya chili
आज मैंने चाइनीस रेसिपी सोया चिली बनाया है,यह रेसिपी बहुत ही जल्दी और फटाफट बन जाता है,अगर कोई मेहमान आये तो आप इस रेसिपी को बना कर खिलाइये,यह रेसिपी बच्चो और बड़ो को पसंद आएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
6 लोगो के लिए
  1. 100 ग्रामसोयाबीन
  2. 2शिमला मिर्च
  3. 2प्याज
  4. 3 टेबल स्पूनमैदा
  5. 4 टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर
  6. 1 टेबल स्पूनलहसुन किसा हुआ
  7. 1 टेबल स्पूनअदरक किसा हुआ
  8. 1/2 टेबल स्पूनकाश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 टेबल स्पूनसोया सॉस
  10. 1 टेबल स्पूनटोमाटोसॉस
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 4हरी मिर्च कुटी हुई
  13. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  14. 2 टेबल स्पूनधनिया पत्ती कटी हुई
  15. सोयाबीन की कोटिंग करने के लिए
  16. 1/2 टेबल स्पूनअदरक और लहसुन का पेस्ट
  17. 1/4 टेबल स्पूनसोया सॉस
  18. 1/4 टेबल स्पूनसिरका
  19. 1/4 टेबल स्पूननमक
  20. 1/2 टेबल स्पूनतेल
  21. 1/4 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सोया चिली बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी लेकर उसमे 1/4 टेबल स्पून नमक डाल दें। फिर उसको गैस पर रखे। सोयाबीन को डाले और एक उबाल दे,और गैस बंद कर दे।

  2. 2

    अब 5 मिनट उसी पानी मे रहने दे। जब तक शिमला मिर्च और प्याज़ को बड़े बड़े टुकड़ो में काट लेंगे। लहसुन को कूट ले। अब सोयाबीन को पानी मे से निचोड़कर एक बर्तन में निकाल ले,

  3. 3

    अब सोयाबीन में मैदा और 2 टेबल स्पून कॉर्न फ्लोर डाल दें,1/4 टेबल स्पून अदरक और लहसुन का पेस्ट,लाल मिर्च पाउडर और नमक डाल दें,1/४ टेबल स्पून सोया सॉस भी डाल दें,सभी चीजो को डालकर अच्छे से कोटिंग कर दे।

  4. 4

    अब एक पैन में तेल गरम करे,और तेल अच्छा तेज गरम हो जाये,तब उसमे सोयाबीन को डालकर डीप फ्राई करें,हल्का गोल्डन होने पर निकाल ले। और सारे सोयाबीन को इसी तरह फ्राई करें। अब उसी पैन का तेल कम कर दे,5 टेबल स्पून तेल पैन में रहने दे,

  5. 5

    अब जो अदरक और लहसुन किसा हुआ है उसको तेल में डाले,1 मिनट के बाद शिमला मिर्च और प्याज़ डालकर 5 मिनट के लिए पकाये,फिर उसमे सोया सॉस, टोमाटोसॉस, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च कुटी हुई,डाल दें, जो फ्राई सोयाबीन है उसे डालकर मिक्स करें,

  6. 6

    एक टेबल स्पून कॉर्न फ्लोर को लेकर 2 कप पानी मे मिक्स करें,और उसको भी डाले और मिक्स करके 2 मिनट के लिए पकाये। नमक डाल दें। नमक हमने पहले भी सोयाबीन में डाला है,इसलिए दुवारा ग्रेवी में अपने हिसाब से डाले और पानी भी कम या ज्यादा कर सकते है,

  7. 7

    अगर 2 कप से ज्यादा पानी डालना है,तो कॉर्न फ्लोर भी 1 टेबल स्पून और डालना है।

  8. 8

    मुछे ग्रेवी थोड़ी ज्यादा ही पसंद आती है इसलिए मैन ग्रेवी वाली बनाई है,आपको अगर ग्रेवी नही पसंद है तो आप ग्रेवी को सूखा भी सकते है।

  9. 9

    2 से 5 मिनट पकाने के बाद धनिया पत्ती डालकर गैस बंद कर दे। अब तैयार है गरमागरम सोयाबीन चिली।

  10. 10

    आप इसे सर्व करें। बच्चो को यह बहुत ही पसंद आएगा तीखा चटपटा सोयाबीन चिली।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shradha Shrivastava
Shradha Shrivastava @shradhaskitchen
पर
Shahdol (m. P)
i love cooking so much
और पढ़ें

Similar Recipes