सोया चिली (soya chilli recipe in Hindi)

Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi

#POM#sp2021
सोया चिली एक दम तीखा और चटपटा ।हर बर्ग के लौंग पसंद करते हैं।तो आइए बनाएं सोया चिली।

सोया चिली (soya chilli recipe in Hindi)

1 कमेंट

#POM#sp2021
सोया चिली एक दम तीखा और चटपटा ।हर बर्ग के लौंग पसंद करते हैं।तो आइए बनाएं सोया चिली।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35मिनट
2लोग
  1. 1 कपसोयाबीन बड़ी गरम पानी मे भीगा हुआ,
  2. 2बड़े चम्मचकॉर्न फ़्लोर
  3. 1चम्मच,चिली सॉस ,
  4. 2चम्मच,टमाटर सॉस
  5. 2चम्मच,सोया सॉस ,
  6. 3-4 हरी मिर्च
  7. स्वादानुसार,नमक
  8. 1प्याज़ कटा हुआ,
  9. 1शिमला मिर्च कटा हुआ,
  10. 1चम्मचमैगी मसाला पाउडर
  11. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिये,
  12. 1चम्मचरेड मिर्च पाउडर ,
  13. 1चम्मचजीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

35मिनट
  1. 1

    सोया बड़ी में नमक कॉर्न फ़्लोर,जीरा पाउडर मिर्च पाउडर, टमाटर सॉस थोड़ी सी डाल कर मिलाएं।

  2. 2

    कडाही में तेल गरम करें।और सारे सोया बड़ी को डीप फ्राई करें।और निकाल लें

  3. 3

    अब दूसरी पैन में तेल गरम करें प्याज़ और शिमला मिर्च डालें 2मिनट के बाद तीनों सॉस डालें।3मिनट भूनें।

  4. 4

    फिर नमक मैगी मसाला पाउडर डालें।फ्राई की हुई बड़ी को भी डाल दे।हरी मिर्च को बीच से चिर कर डाले।

  5. 5

    3-5 मिनट चलाते हुए पकायें।गैस बंद करें

  6. 6

    गर्म गर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi
पर

Similar Recipes