सोया चिली (soya chilli) recipe in hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#np3
सोया चिली एक बहुत ही सिंपल रेसिपी है|यह देसी चायनीज डिश है|खाने में स्वादिष्ट और बहुत ही आसानी से बन जाती है|

सोया चिली (soya chilli) recipe in hindi)

#np3
सोया चिली एक बहुत ही सिंपल रेसिपी है|यह देसी चायनीज डिश है|खाने में स्वादिष्ट और बहुत ही आसानी से बन जाती है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
3लोग
  1. डेढ कप सोया चंक्स
  2. 1 टेबल स्पूनकॉर्नफ्लोर
  3. 1 टेबल स्पूनमैदा
  4. 2 टीस्पूनसोया सॉस
  5. 2 टीस्पूनचिली सॉस
  6. 1 टीस्पूनसिरका
  7. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया
  8. 1/4महीन कटी शिमला मिर्च
  9. 1छोटी महीन कटी गाजर
  10. 7-8कटी हुई फ्रेंच बीन्स
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 1/2 टीस्पूनकाली मिर्च पाउडर
  13. 1/2 कपमहीन कटी प्याज़

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    सोया चक्स को 3कप पानी और 1/2टीस्पून नमक डालकर उबला करें|उबला होने के बाद ठन्डे पानी से धोकर अच्छी तरह निचोड़ कर सूखा ले|

  2. 2

    सोया चंक्स में मैदा और कॉर्नफ्लोर डाले|1/2टीस्पून सोया सॉस को डालकर सब सामग्री अच्छी तरह मिलाये|नॉन स्टिक कढ़ाई में शैलो फ्राई करें|

  3. 3

    फ्राइड सोया चंक्स को कढ़ाई से निकाल ले|कढ़ाई में 1टीस्पून ऑयल डाले|महीन कटा प्याज़ डालकर 1मिनट भूने|अब महीन कटी शिमला मिर्च और महीन कटी गाजर को 2मिनट भूने|कटी हुई फ्रेंच बीन्स डाले और 1मिनट भूने|

  4. 4

    चिली सॉस और सोया सॉस डाले और शैलो फ्राई किये हुए सोया चक्स डाले|1/2कप पानी डाले |सिरका और स्वादानुसार नमक डाले|अच्छी तरह मिला ले|गैस बंद करें|

  5. 5

    महीन कटे हरे धनिये से गार्निश करें|स्वादिष्ट सोया चिली तैयार है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes