लखनवी गलौटी कबाब(lucknawi galouti kabab recipe in Hindi)

Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
Lko

#nv
कबाब नाम सुनते ही सभी के मुंह मे पानी आ जाता हैं और पूरे हिंदुस्तान में इसे बनाने की अलग अलग तरीके हैं पर उन सभी मे नवाबो के शहर लखनऊ के कबाब बहुत ही प्रसिद्ध हैं उन्हीं में से एक बहोत ही खास कबाब गलौटी कबाब को आज आप सबके साथ सांझा कर रही हूँ उम्मीद है आप सबकी जुबान पे भी इसका स्वाद आ जाये।

लखनवी गलौटी कबाब(lucknawi galouti kabab recipe in Hindi)

#nv
कबाब नाम सुनते ही सभी के मुंह मे पानी आ जाता हैं और पूरे हिंदुस्तान में इसे बनाने की अलग अलग तरीके हैं पर उन सभी मे नवाबो के शहर लखनऊ के कबाब बहुत ही प्रसिद्ध हैं उन्हीं में से एक बहोत ही खास कबाब गलौटी कबाब को आज आप सबके साथ सांझा कर रही हूँ उम्मीद है आप सबकी जुबान पे भी इसका स्वाद आ जाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 से 6 के लिए
  1. 400 ग्रामबारीक मटन कीमा
  2. 50 ग्रामभुने चने का सत्तू
  3. 1/2 कपकच्चे पपीते का पेस्ट
  4. 2 बड़े चम्मचलहसुन पेस्ट
  5. 1 बड़े चम्मचअदरक पेस्ट
  6. गरम मसाला पाउडर-
  7. 2बड़ी इलायची
  8. 4 टुकड़ा दालचीनी
  9. 5 छोटी इलायची
  10. 10-15दाने कबाब चीनी
  11. 10लौंग
  12. 1बड़ा प्याज़ बारीक कटा
  13. 4-6हरीमिर्च बारीक कटी
  14. 2 बड़े चम्मचपुदीना पत्ती बारीक कटी
  15. 1 बड़े चम्मचहरी धनिया बारीक कटी
  16. 1 बड़े चम्मचदेसी घी
  17. 1 चम्मच बारीक सूखी गुलाब की पत्ती
  18. 1 चम्मच गुलाबजल
  19. 1 चम्मच केवड़ा जल
  20. चुटकीभर केसर रंग
  21. आवश्यकतानुसार सेकने के लिए देसी घी या तेल
  22. 1/2नींबू रस

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कीमा को अच्छे से 2 से 3 बार साफ पानी से धो ले।

  2. 2

    अब एक बड़े बर्तन में कीमा ले उसमे चने का बेसन पीसे गर्म मसाले अदरक लहसुन पेस्ट मिला ले।

  3. 3

    अब पपीते का पेस्ट देसी घी प्याज़ पुदीना धनिया और बाकी की सभी सामाग्री को मिला लें सबसे अंत मे केसर रंग मिला के ढक के 10 मिनट रख दे।पारंपरिक तरीके से बनाने के समय इन सभी सामग्री के साथ कीमे को 2 घंटा मेरिनेट करके रख देते थे जिससे कीमा के अंदर तक मसालो का स्वाद और नर्माहट आ जाती थी।

  4. 4

    अब एक पैन को गर्म करें उसमे घी या तेल डालें और मध्यम आंच पे दोनो तरफ से सुनहरा होने तक शेक ले ।

  5. 5

    सभी कबाब को सेकने के बाद तवे पर बन्द आंच पे रख के देसी घी ऊपर से डालकर ढक दे।और गर्मागर्म गलौटी कबाब को रुमाली य पराठो के साथ चटनी लगा कि सर्व करें ओर अपने परिवार को अपने हाथों से प्यारभरा स्वाद परोसे।आगे भी हमारे साथ ऐसे ही रहे आप सब।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
पर
Lko
cooking is my passion I love to cook .
और पढ़ें

Similar Recipes