गलौटी कबाब (Galouti Kabab Recipe In Hindi)

Sarita Singh
Sarita Singh @cook_12118944
Azamgarh Uttar Prsdesh
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपभिगोकर रखा चना दाल
  2. 500 ग्रामकटहल
  3. 3/4 कपतेल
  4. 1/4 कपपुदीने के पत्ते
  5. 2-3हरी मिर्च (बारीक कटी)
  6. 2 बड़ा चम्मचधनिया पत्ती बारीक कटी
  7. 2 छोटा चम्मचअदरक का पेस्ट
  8. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  9. 1 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  10. 1/2 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  13. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कटहल काटने से पहले हाथों में और चाकू पर सरसों का तेल लगा लें या नींबू काटकर रगड़ लें तब कटहल को छोटा छोटा काट कर छिलका निकाल लें कटहल के बीच का भाग काटकर निकाल दें ।
    अब कुकर में कटे हुए कटहल व भिगोकर रखा चना दाल व थोड़ा पानी डालकर २ सीटी लगाएं।

  2. 2

    कुकर ठंड़ा होने पर ग्राइंडर में बारीक पेस्ट बना लें ‌। ग्राइंडर से पेस्ट एक बाउल में निकाल लें और सभी मसालों पूदीना व धनिया पत्ती नमक डालकर मिलाएं।

  3. 3

    अब मिक्सचर को अच्छे से मसल कर मुलायम करें गैस पर तवा गरम करें कबाब के मिश्रण से चित्रानुसार शेप में बना लें ।

  4. 4

    गरम तवे पर तेल लगा कर चिकना करें और तैयार कबाब को तवे पर रखें दोनों साइड से सावधानी पूर्वक (बहुत मुलायम होता है टुटने का डर रहता है इसलिए सावधानी पूर्वक करें)उलट पलट कर सुनहरा सेक कर शान रोटी पराठा के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sarita Singh
Sarita Singh @cook_12118944
पर
Azamgarh Uttar Prsdesh

Similar Recipes