सिडडू (Siddu recipe in Hindi)

Nishi Bhargava
Nishi Bhargava @cook_22393308

#ebook2020
#state6
हिमाचल की पारंपरिक फेमस रेसिपी में से एक रेसिपी है सिड्डू।सिड्डू जहां खाने में तो स्वादिष्ट होता ही है वहीं पौष्टिकता से भी भरपूर है।यह गेहूं के आटे से बनी एक प्रकार की रोटी भी कही जा सकती है, जिसे अलग-अलग तरह की स्टफिंग से बना सकते हैं।

सिडडू (Siddu recipe in Hindi)

#ebook2020
#state6
हिमाचल की पारंपरिक फेमस रेसिपी में से एक रेसिपी है सिड्डू।सिड्डू जहां खाने में तो स्वादिष्ट होता ही है वहीं पौष्टिकता से भी भरपूर है।यह गेहूं के आटे से बनी एक प्रकार की रोटी भी कही जा सकती है, जिसे अलग-अलग तरह की स्टफिंग से बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपआटा
  2. 1 छोटी चम्मचएक्टिव ड्राई यीस्ट
  3. 2-3 टेबल स्पूनघी
  4. 1/2 कपउड़द दाल (बिना छिलके वाली)
  5. 2-3 टेबल स्पून हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  6. 1/2 पिंचहींग
  7. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 इंचअदरक टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  11. 2-3 हरी मिर्च (बारीक कटा हुआ)
  12. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उड़द दाल को अच्छे से धोकर साफ पानी में डाल कर 2 घंटे के लिए भिगो कर रख दीजिये।आटे में घी, एक्टिव ड्राई यीस्ट और नमक डाल कर मिक्स करें।अब आटे में थोड़ा-थोड़ा हल्का गरम पानी डालते हुए नरम आटा गूंथकर घी लगा कर इसे ढक कर 2 घंटे एक लिए रख दीजिये।

  2. 2

    भिगो कर रखी हुई उड़द दाल मे से अतिरिक्त पानी हटाकर दाल मिक्सर जार में डाल कर दरदरा पीस लीजिए। पीसी हुई दाल को प्याले में निकालकर नमक डालें साथ में लाल मिर्च पाउडर, कद्दूकस किया हुआ अदरक, बारीक कटी हुई मिर्च, हल्दी पाउडर, हींग, धनिया पाउडर और थोड़ा सा हरा धनिया डाल कर मिक्स कीजिये।

  3. 3

    अब आटे को थोड़ा सा मसाला कर लोइयां तोड़ लीजिये।अब एक लोई को हल्का मोटा बेलकर 2-3 चम्मच स्टफिंग रखें बाकी की लोईयों को भी ऎसे ही बेल कर भर कर तैयार कर लें। एक बर्तन में 2 कप पानी डाल कर इसे गैस पर तेज आंच पर ढक कर उबलने के लिए रख दीजिए। छलनी को घी या तेल लगाकर चिकना कर लीजिए।

  4. 4

    पानी में उबाल आने पर, छलनी को बर्तन के ऊपर रखकर इस पर सिड्डू लगा दीजिये और ढक कर 18 से 20 मिनिट तक भाप में धीमी आंच पर पकने दीजिए।सिड्डू बन कर तैयार हैं।इन्हें हरे धनिये की तीखी चटनी या अपनी मनपसंद की किसी भी चटनी के साथ परोस सकते है। सिड्डू को टुकड़ों में काट कर गरमा गरम सर्व कीजिये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nishi Bhargava
Nishi Bhargava @cook_22393308
पर

Similar Recipes