पंचरत्न दाल (PANCHRATNA DAL RECIPE IN HINDI)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#mys #b
#masoordal
भारतीय रसोई में दालों का बहुत महत्त्व है. यह हमारे प्रतिदिन के भोजन का प्रमुख घटक है. दालें अलग अलग स्थानों पर अलग अलग विधि से बनाई जाती हैं. दो या अधिक प्रकार की दालों को एक साथ मिलाकर भी कई रेसिपी बनाई जाती हैं. मैंने आज पांच दालों को मिलाकर पंचरत्न दाल बनाई जो बहुत ही स्वादिष्ट बनती है.

पंचरत्न दाल (PANCHRATNA DAL RECIPE IN HINDI)

#mys #b
#masoordal
भारतीय रसोई में दालों का बहुत महत्त्व है. यह हमारे प्रतिदिन के भोजन का प्रमुख घटक है. दालें अलग अलग स्थानों पर अलग अलग विधि से बनाई जाती हैं. दो या अधिक प्रकार की दालों को एक साथ मिलाकर भी कई रेसिपी बनाई जाती हैं. मैंने आज पांच दालों को मिलाकर पंचरत्न दाल बनाई जो बहुत ही स्वादिष्ट बनती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनट
6-7सर्विंग
  1. 2 चम्मचमसूर दाल (गुलाबी)
  2. 2 चम्मचचना दाल
  3. 2 चम्मचअरहर दाल
  4. 2 चम्मचमूंग दाल (पीली)
  5. 2 चम्मचउड़द दाल (धुली वाली)
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. स्वाद अनुसारनमक स्वाद के अनुसार
  8. 2 चम्मचघी
  9. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 2सूखी लाल मिर्च
  12. 5-6करी पत्ते बारीक़ कटे
  13. 1हरी मिर्च बारीक़ कटी
  14. 2 चम्मचबारीक़ कटा प्याज़
  15. 3-4बारीक़ कटी लहसुन कि कली
  16. 1/2 इंचअदरक घिसा हुआ
  17. 1टमाटर बारीक़ कटा
  18. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  20. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  21. आवश्यकतानुसारपानी
  22. 2 चम्मचबारीक़ कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री को एकत्रित कर लें.

  2. 2

    दालों को साफ कर पानी से 2-3 बार धो लें और पानी में 20-25 मिनट के लिए भिगो दें.

  3. 3

    अब पानी से निकालकर कुकर में डालें साथ में 2कप पानी,1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर और स्वाद के अनुसार नमक डालें और 1 सीटी आने तक पकाएं अब 2-3 मिनट धीमी आंच पर पकाएं और गैस बंद कर दें.

  4. 4

    फ्राई करने के लिए पैन में घी डालें, गर्म होने पर हींग, जीरा और साबुत लाल मिर्च डालें।

  5. 5

    अब बारीक़ कटा अदरक और लहसुन डालें और सौते करें।

  6. 6

    अब करी पत्ता, हरी मिर्च और प्याज़ डालकर गुलाबी होने तक सौते करें।

  7. 7

    अब सूखे मसाले डालें,1-2 मिनट सौते करें और कटे टमाटर डालें. टमाटर के नर्म होने तक पकाएं. स्वाद के अनुसार नमक डालें।

  8. 8

    अब दाल डालें. अगर दाल बहुत गाढ़ी लगे तो आवश्यकतानुसार पानी मिलाये. कुछ देर पकाकर कटी हरी धनिया डालें.

  9. 9

    पंचरत्न दाल तैयार है, चावल, चपाती या बाटी के साथ सर्व करें.

  10. 10

    पंचरत्न दाल बहुत स्वादिष्ट लगती है, इसे खासतौर पर बाटी के साथ सर्व किया जाता है।

  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

कमैंट्स (14)

Asmita Rupani
Asmita Rupani @Tastelover_Asmita
All your recipes are superb and delicious. You can check my profile and follow me if you wish.

Similar Recipes