राजस्थानी थाली (rajsthani thali recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#RJR
#mic
#week2
#besan,urad dal,pyaj
राजस्थान अपने प्राकृतिक खूबसूरती के साथ साथ खान पान के लिए भी प्रसिद्ध है। इसलिए मैंने आज राजस्थानी थाली बनाई है जिसमें मैंने राजस्थानी टिक्कड़, पंचमेल दाल, कैर सांगरी की सब्जी, लहसुन टमाटर की चटनी, लच्छा प्याज़ और बेसन चूरमा बनाया है।
अगर आपको मेरी ये थाली की रेसिपी अच्छी लगे तो इसे बनाकर मुझे cooksnap जरुर करें।

राजस्थानी थाली (rajsthani thali recipe in Hindi)

#RJR
#mic
#week2
#besan,urad dal,pyaj
राजस्थान अपने प्राकृतिक खूबसूरती के साथ साथ खान पान के लिए भी प्रसिद्ध है। इसलिए मैंने आज राजस्थानी थाली बनाई है जिसमें मैंने राजस्थानी टिक्कड़, पंचमेल दाल, कैर सांगरी की सब्जी, लहसुन टमाटर की चटनी, लच्छा प्याज़ और बेसन चूरमा बनाया है।
अगर आपको मेरी ये थाली की रेसिपी अच्छी लगे तो इसे बनाकर मुझे cooksnap जरुर करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. पंचमेल दाल --1 कप मिक्स दाल (अरहर,चना,उड़द,धुली मूंग,छिलका मूं
  2. 1.5 कपपानी
  3. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 3 छोटी चम्मचतड़का घी
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  10. 1/8 चम्मचहींग
  11. 2-3सूखी लाल मिर्च
  12. 1 इंचअदरक बारीक कटा हुआ
  13. 2-3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  14. 3-4टमाटर बारीक कटे हुए
  15. आवश्यकता अनुसार थोड़ा सा हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  16. कैर सांगरी --- 1 कप सांगरी
  17. 1/4 कपकैर
  18. 10-12सूखी लाल मिर्च
  19. 4-5सूखी अमचूर
  20. 1/4 कपसरसों तेल
  21. 1 चम्मचराई
  22. 1 चम्मचजीरा
  23. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  24. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर और कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर मिलाकर
  25. 1 चम्मचसौंफ पाउडर
  26. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  27. राजस्थानी टिक्कड़ ---1 कप गेहूं का आटा
  28. 3/4 कपबेसन
  29. 1/4 कपसूजी
  30. 1/2 चम्मचनमक
  31. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  32. 1/2 छोटी चम्मचअजवाइन
  33. 2-3 छोटी चम्मचघी मोयन के लिए
  34. आवश्यकता अनुसार हल्का गर्म पानी आटा गूंथने के लिए
  35. आवश्यकता अनुसार घी टिक्कड़ डुबोने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पंचमेल दाल--- दालों को अच्छी तरह धोकर 1 घंटे के लिए भिगो दें। फिर कुकर में दाल और 1.5 कप पानी डालकर हल्दी और नमक डालकर 3-4 सीटी आने तक पकाएं। कुकर के ठंडा होने पर खोलें और दाल को मिलाएं।

  2. 2

    तड़का--- कढ़ाही में घी गरम करके इसमें हींग जीरा अदरक और हरी मिर्च डालकर भूनें।अब कटे हुए टमाटर डालकर सॉफ्ट होने तक पकाएं। धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर और गरम मसाला डालकर उबली हुई दाल डालें और मिलाएं। अगर जरुरत लगे तो थोड़ा पानी मिलाएं। एक उबले आने पर फ्लेम ऑफ करें और हरा धनिया डालकर मिलाएं।

  3. 3

    कैर सांगरी --- कैर और सांगरी को 3-4 बार पानी से अच्छी तरह धोकर 1/2 घंटे के लिए भिगो दें। साथ ही इसमें लाल मिर्च भी डाल दें।

  4. 4

    अब इसका पानी बदलकर कुकर में डालकर पानी डालें और कैर,सांगरी, लाल मिर्च और अमचूर डालकर 2-3 सीटी आने तक उबले करें और फ्लेम ऑफ करें।

  5. 5

    कुकर के ठंडा होने पर खोलें और इसे छान लें। अब इसे हल्के हाथों से मिलाते हुए दो बार और धोएं। कढ़ाही में सरसों तेल गरम करके इसमें हींग जीरा और राई डालकर तड़काएं।

  6. 6

    अब सारे मसाले हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, सौंफ पाउडर, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं और उबली हुई कैर सांगरी डालकर नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएं। अब इसे 3-4 मिनिट तक लो फ्लेम पर तेल छोड़ने तक पकाएं। फ्लेम ऑफ करें।

  7. 7

    राजस्थानी टिक्कड़ --- एक बड़ी थाली में आटा,बेसन, सूजी लेकर इसमें नमक, जीरा, अजवाइन डालकर घी का मोयन लगाएं। थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए सेमी सॉफ्ट आटा गूंथ लें और 10-15 मिनिट तक ढक कर रखें।

  8. 8

    15 मिनिट बाद सूजी फूल गई है, आटा भी थोड़ा टाइट हो जाता है, अब इसे एक बार हाथों से मसल कर चिकना करें और रोटी की लोई से थोड़ी बड़ी लोई लेकर पूड़ी के साइज का मोटा बेल लें।

  9. 9

    गरम तवे पर डालकर 1 मिनिट बाद पलट दें। अब किचन टॉवल से दोनों साइड से हल्का हल्का दबा कर सेके। अब लो फ्लेम पर गैस पर सेक लें और घी में डुबो कर निकाल लें।

  10. 10
  11. 11
  12. 12

    लहसुन टमाटर चटनी---
    https://cookpad.wasmer.app/in-hi/r/16228123

  13. 13

    अब सभी चीजों को थाली में परोसकर सभी को खिलाएं। मैंने साथ में चावल, लच्छा प्याज़ और आम पन्ना भी सर्व किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes